Barmer: बाड़मेर में सनसनीखेज हत्याकांड, आधी रात में पति ने तलवार से काटी पत्नी की गर्दन

Crime News: सुबह करीब 7 बजे जब परिवार वाले कमरे में पहुंचे तो रहमू का लहूलुहान शव देखकर उनके होश उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barmer Murder Case: बाड़मेर के हरसाणी गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. 37 वर्षीय मोइम खान ने पत्नी रहमू (34) की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. आधी रात में करीब 3 बजे आरोपी ने जब इस घटना को अंजाम दिया तो घर के सदस्य सो रहे थे. हत्या के बाद मोइम जोधपुर भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे शिव के पास बस से उतारकर हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, मोइम खान माता-पिता और 3 बच्चों के साथ कुम्हारों की ढाणी (हरसाणी) गांव में रहता था. गुरुवार रात को उसके माता-पिता घर के बाहर सो रहे थे, जबकि तीनों बच्चे आंगन में.

सुबह परिजनों ने देखा लहूलुहान शव

मोइम और रहमू कमरे में अकेले थे. रात के सन्नाटे में मोइम ने तलवार से अपनी पत्नी की गर्दन पर वारकर उसकी जान ले ली. सुबह करीब 7 बजे जब परिवार वाले कमरे में पहुंचे तो रहमू का लहूलुहान शव देखकर उनके होश उड़ गए. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते गांव में सनसनी फैल गई.

Advertisement

पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में

घटना की सूचना मिलते ही गिराब थाना पुलिस व रामसर सीओ मानाराम गर्ग मौके पर पहुंचे. रहमू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया. इस दौरान मोइम घटनास्थल से फरार हो चुका था. पुलिस ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की और पता चला कि वह जोधपुर जाने वाली बस में सवार है. पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए शिव के पास बस को रुकवाकर उस हिरासत में लिया.

Advertisement

हालांकि अभी तक मोइम ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने रहमू के पीहर वालों को सूचित कर मौके पर बुलाया है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके. मोइम पेशे से बिल्डिंग बनाने का कारीगर है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः समरावता हिंसा मामले में नरेश मीणा को हाईकोर्ट ने दी ज़मानत, 8 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर

Topics mentioned in this article