Rajasthan: हॉस्पिटल में दिनदहाड़े लूट की वारदात, रेलवे कार्मिक निकला लुटेरा, 3 घंटे के भीतर ही पुलिस ने धर-दबोचा

Crime News: शनिवार को पति के इलाज के लिए बुजुर्ग महिला सरकारी हॉस्पिटल आई थी. तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Barmer News: बाड़मेर में हॉस्पिटल में दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 3 घंटे के भीतर ही आरोपी रेलवे कार्मिक को पकड़ा है. जांच में पता चला है कि कार्मिक ने नशे की लत के चलते वारदात को अंजाम दिया. शनिवार को पति के इलाज के लिए बुजुर्ग महिला सरकारी हॉस्पिटल आई थी. आरोपी ने दिनदहाड़े महिला की चेन लूट ली. पुलिस के अनुसार, आरोपी चेन बेचकर नशा करने के लिए स्मैक खरीदी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सप्लायर को भी गिरफ्तार कर कब्जे से स्मैक बरामद की हैं.

बदमाश ने उठाया अंधेरा का फायदा

इस संबंध में पीड़ित महिला के पुत्र लेखराज ने रिपोर्ट दी थी कि उसके पिता की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब हैं. इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शुक्रवार रात को परिवादी की मां पिताजी के पास अस्पताल में ही रुकी हुई थी. सुबह करीब 8.30 बजे जब वह अस्पताल आया तो मां घर जाने के लिए निकली. वार्ड से बाहर गैलरी में थोड़ा अंधेरा था, जिसका फायदा उठाकर नकाबपोश बदमाश ने लूट की वारदात कर ली.

Advertisement

जब महिला चिल्लाई तो उसके बेटे समेत कुछ मां के चिल्लाने पर हम लोगों ने लुटेरे को के पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वो पकड़ में नहीं आया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी तो कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

3 घंटे की मशक्कत के आरोपी को पकड़ा

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अस्पताल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी की तलाश शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त कर आरोपी पुष्पेंद्र कुमार जाट को उसके रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

दोस्त की मदद से गिरवी रखा सोना, खरीदी स्मैक

बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी पुष्पेंद्र लूट की वारदात को अंजाम देकर अपने दोस्त के पास पहुंचा. दोस्त की मदद से महिला से लूटी सोने की कंठी के कुछ हिस्से को निजी गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर चौहटन इलाके में स्मैक सप्लायर चूतरसिंह से स्मैक खरीदी. इसके बाद आरोपी सरकारी क्वार्टर में आकर छिप गया. आरोपी पुष्पेंद्र रेलवे में हेल्पर के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहा हैं.

यह भी पढ़ेंः जयपुर से अबूधाबी फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 12 घंटे से यात्री परेशान

Topics mentioned in this article