
जयपुर एयरपोर्ट पर एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर से अबूधाबी जाने वाली एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट EY-327 में बीती रात टेकऑफ से पहले तकनीकी दिक्कत आ गई.
यात्रियों को नहीं दी गई सूचना
जानकारी के अनुसार, पहले यात्रियों को करीब चार घंटे विमान में बैठाए रखा गया. इसके बाद तकनीकी समस्या दूर न होने पर यात्रियों को विमान से उतारकर दो घंटे तक एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. देर रात से सुबह तक यात्री बिना सूचना और सुविधा के फंसे रहे. रात 9 बजे से सुबह 10 बजे तक यात्री एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे.
विमान में खाना परोसा गया
विमान में खाना परोसा गया और यात्री रवाना हुए लेकिन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही फिर तकनीकी खराबी सामने आ गई. इसके बाद फ्लाइट को वापस जयपुर एयरपोर्ट लाना पड़ा.
रात भर से बैठे हैं यात्री
यात्रियों ने एयरलाइन प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी रात और सुबह तक उन्हें बिना स्पष्ट सूचना के बिठाए रखा गया. अब एयरलाइन की ओर से फ्लाइट कब रवाना होगी, इसे लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, 24 कारतूस के खोखे मिले
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.