Rajasthan News: बाड़मेर में एसडीएम के द्वारा ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. डॉक्टर के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डॉक्टर एसोसिएशन ने रविवार को हाथों में काली पट्टी बांध 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया. साथ ही एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार को कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. पीड़ित डॉक्टर की ओर से एसडीएम के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है. मामले को तूल पकड़ता देख एसडीएम ने एक वीडियो जारी करते हुए घटना को लेकर माफी मांगी.
डॉक्टर को धमकाते नजर आए SDM
दरअसल, सेड़वा उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण बिश्नोई का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सेड़वा सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ओपीडी में मरीज देख रहे डॉक्टर रामस्वरूप रावत को जाकर बुलाया. इस महिला का तुरंत इलाज करो. इस पर डॉक्टर ने कहा कि मैंने इसे अभी देखा है. इस पर एसडीएम साहब भड़क गए और बोले इधर आ, क्या नाम है तुम्हारा. अभी में एक मिनट के अंदर पुलिस के हवाले कर दूंगा. उसको चेक करो जाकर.
इस दौरान डॉक्टर बार-बार कहता रहा कि मैंने अभी इसको चेक किया है. इलाज इसका शुरू हो चुका है, लेकिन SDM बद्रीनारायण बिश्नोई ने डॉक्टर की एक नहीं सुनी, इस पर डॉक्टर ने कहा कि 1 मिनट के अंदर मरीज ठीक नहीं होगा. लेकिन एसडीएम ने कहा कि आप इसके पास खड़े रहो. मुझे इस महिला का इलाज चाहिए तो डॉक्टर ने कहा कि 250 मरीजों की ओपीडी छोड़कर एक मरीज के पास कैसे खड़ा रहूं.
तूल पकड़ने पर एसडीएम ने मांगी माफी
इसके बाद एसडीएम ने कहा कि आप कैमरे की निगाह में हो. डॉक्टर के साथ इस तरह के एसडीएम के बरताव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. मामला जब गरमाया और डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी तो एसडीएम ने वीडियो जारी करके माफी मांगी.
यह भी पढ़ें- डीडवाना की रीत बांगड़ का अनोखा हुनर, 3 इडियट्स के 'वायरस' की तरह एक साथ दोनों हाथों से है लिखती