बुजुर्ग महिला के सीने पर लात रख हुआ खड़ा, खेत में घसीटा; बाड़मेर में बेटे-बहू ने मां के साथ की बेरहमी

मां के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे और बहू को हिरासत में लेकर मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुजुर्ग महिला के सीने पर लात रख हुआ खड़ा, खेत में घसीटा

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही मां की बेरहमी से पिटाई कर दी. मां से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह की बताई जा रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेटे, उसकी पत्नी व एक अन्य को हिरासत में ले लिया है और मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. 

बलाऊ गांव की है घटना

दरअसल, बुजुर्ग महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बलाऊ गांव का है. जहां पर एक जमीनी विवाद के चलते महिला के साथ मारपीट करने की बात सामने आई. सदर थाना पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे और बहू को हिरासत में लेकर मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश

पीड़ित बुजुर्ग महिला का कहना है कि सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास उसका बेटा और बहू खेत में ट्रैक्टर लेकर बुआई करने पहुंचे थे. लेकिन बुजुर्ग महिला ने पहले से खरीफ फसल की बुआई कर रखी थी. ऐसे में उसने बेटे से कहा कि उसकी की हुई बुआई के ऊपर बुआई नहीं करें तो बेटा भड़क गया. इसके बाद उसके बेटे रेवंत राम और बहू वाली देवी और एक अन्य युवक ने उसके साथ मारपीट की और ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया. 

Advertisement

बाड़मेर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सदर थाना क्षेत्र की है. पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी बेटे रेवंत राम, बहू वाली देवी और लक्ष्मण राम को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

नरेश मीणा ही नहीं, राजस्थान के ये नेता भी अधिकारियों को जड़ चुके थप्पड़, देवी सिंह भाटी को गंवाना पड़ा था मंत्री पद

Rajasthan: पुलिस की जीप से दो लड़कों को उतारने पर बुरे फंसे विधायक रविंद्र भाटी, SP बोले-होगी कार्रवाई