Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर से रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. घर के पास खेलते समय पानी के टांके में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. मृतकों में एक 3 वर्षीय लड़का और एक 8 साल की लड़की शामिल है. बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को टांके से बाहर निकलवाया और चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
रिश्ते में चेचेरे भाई बहन थे दोनों
जानकारी के अनुसार, घटना चौहटन थाना क्षेत्र के जूना लखवारा सरहद की है, जहां पर घर के पास खेलते समय पानी से भरे टांके में गिरने से दो मासूम बच्चों, छगन (3 वर्ष) पुत्र जोगाराम मेगवाल और पूजा (8 वर्ष) पुत्री मांगीलाल मेगवाल की दुखद मौत हो गई. दोनों बच्चे रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे.
टांके के पास खेल रहे थे दोनों बच्चे
सूचना मिलते ही चौहटन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को टांके से बाहर निकाला गया. शवों को चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे मांगीलाल के घर के पास बने टांके के निकट खेल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं-
झुंझुनूं में लिव-इन में रह रही युवती की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Banswara: इलाज के बाद महिला की मौत, डॉक्टर की डिग्रियां जब्त; पुलिस ने क्लिनिक को किया सील