विज्ञापन

Banswara: इलाज के बाद महिला की मौत, डॉक्टर की डिग्रियां जब्त; पुलिस ने क्लिनिक को किया सील

पुलिस ने क्लिनिक की दीवारों पर लगी कथित डॉक्टर की डिग्रियां और प्रमाण पत्र भी जब्त किए हैं. इन दस्तावेजों की वैधता की जांच जिला चिकित्सा विभाग से करवाई जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या संबंधित व्यक्ति कानूनी रूप से मरीजों का इलाज करने के लिए सक्षम था.

Banswara: इलाज के बाद महिला की मौत, डॉक्टर की डिग्रियां जब्त; पुलिस ने क्लिनिक को किया सील

Rajasthan: बांसवाड़ा शहर के दाहोद मार्ग स्थित नीलम नगर में कथित डॉक्टर द्वारा इलाज के बाद महिला की मौत के मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है. राजतालाब थाना पुलिस ने रविवार को क्लिनिक का निरीक्षण कर वहां से इंजेक्शन, दवाइयां और अन्य सामग्री के सैंपल लिए. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्लिनिक चलाने वाला व्यक्ति वैध रूप से इलाज करने के लिए अधिकृत था या नहीं.

थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि फरियादी की निशानदेही पर टीम मौके पर पहुंची और इंजेक्शन सहित अन्य चिकित्सा सामग्री के सैंपल एकत्रित किए गए.

डॉक्टर की डिग्रियां भी जब्त, होगी वैधता की जांच

पुलिस ने क्लिनिक की दीवारों पर लगी कथित डॉक्टर की डिग्रियां और प्रमाण पत्र भी जब्त किए हैं. इन दस्तावेजों की वैधता की जांच जिला चिकित्सा विभाग से करवाई जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या संबंधित व्यक्ति कानूनी रूप से मरीजों का इलाज करने के लिए सक्षम था. थानाधिकारी ने कहा कि जांच के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एफएसएल टीम और परिजन रहे मौके पर मौजूद

घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए. वहीं, मृतका के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

सैंपल लेने के बाद क्लिनिक को फिर किया गया सील

जांच के दौरान क्लिनिक में मौजूद दवाइयों और इंजेक्शन के सैंपल लेने के बाद पुलिस ने क्लिनिक को पुनः सील कर दिया. वहां कुछ दवाइयों का स्टॉक भी मिला, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी. फिलहाल पुलिस और एफएसएल की संयुक्त टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- "पहले बिल चुकाओ, फिर मिलेगा शव", मृतक के परिजनों ने लगाई गुहार, अस्पताल पहुंच गए मंत्री किरोड़ीलाल मीणा 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close