अतिक्रमण हटाने पहुंचे UIT सचिव बेनीवाल के नाम पर भड़के... दी गाली, कहा- पता करो सबसे पहले उसी का इलाज करेंगे

कार्रवाई के दौरान हनुमान बेनीवाल का नाम सुनते ही यूआईटी सचिव श्रवण सिंह का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने लोगों को आपत्तिजनक गालियां देते हुए धमकाने लग गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barmer Encroachment: हादसा में कमी लाने के लिए बाड़मेर यूआईटी ने गुरुवार को हाइवे के किनारे अतिक्रमण हटाने के अभियान का आगाज किया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय लोगों ने समय मांगा और खुद अतिक्रमण हटाने की बात कही. हालांकि कार्रवाई करने पहुंचे यूआईटी सचिव श्रवण सिंह का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने लोगों को आपत्तिजनक गालियां देते हुए धमकाने लग गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.

खुद अतिक्रमण हटाने को थे तैयार

दरअसल बाड़मेर नगर विकास न्यास ने राज्य सरकार के निर्देश पर हाईवे के किनारे होटल के आगे किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की थी. पुलिस और प्रशासन की टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने कहा कि हमें अपने नोटिस दिया है. उसे नोटिस के समय में हम लोग अपना अतिक्रमण खुद यहां से हटा लेंगे. ताकि हमें कोई नुकसान नहीं हो. उसके बाद एक बार तो प्रशासन इस बात पर राजी हो गया. लेकिन उसके बाद किसी ने हनुमान बेनीवाल का नाम ले लिया तो यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत का गुस्सा भड़क उठा.

बेनीवाल के नाम पर भड़के सचिव

यूआईटी सचिव श्रवण सिंह ने गालियां देते हुए धमकाने लग गए और पुलिस को लोगों को पड़कर अंदर डालने करने के निर्देश दिए. उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कहा कि हनुमान बेनीवाल के अतिक्रमण का पता करो सबसे पहले उसी का ईलाज करते हैं.

यूआईटी सचिव का गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मीडिया ने जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गाली नहीं दी है. जबकि वीडियो में वह साफ तौर पर गालियां देकर धमकाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कौन होता है UIT सचिव

यूआईटी सचिव एक सरकारी अधिकारी होता है जो शहरी सुधार ट्रस्ट (Urban Improvement Trust) के सचिव के पद पर नियुक्त होता है. यह एक प्रशासनिक पद है और व्यक्ति का कार्य क्षेत्र शहरी विकास, अतिक्रमण हटाना और अन्य संबंधित कार्यों को देखना होता है.

यह भी पढ़ेंः तुझे देखा तो ये जाना सनम गाना... निक्कर में बस ड्राइवर, राजस्थान रोडवेज ने लिया बड़ा एक्शन