Rajasthan Roadways Action: राजस्थान रोडवेज के अजमेर आगार में तैनात चालक पारसमल का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में पारसमल केवल नेकर (हाफ पैंट) पहने हुए चलती बस चला रहा है और बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना “तुझे देखा तो जाना सनम” बज रहा है. कभी वह बनियान में तो कभी बिना कपड़ों के बस चलाते नजर आता है. यह वीडियो वायरल होते ही यात्रियों में चर्चा का विषय बन गया और रोडवेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
महिलाएं-बच्चे सवार बस में स्टेरिंग पर रखा खाना
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा गया कि ड्राइवर पारसमल चलती बस में स्टेरिंग पर खाना रखकर भोजन कर रहा है. बताया जा रहा है कि बस अजमेर से कोटा के बीच संचालित थी, जिसमें महिलाएं, बच्चे और अन्य यात्री सवार थे. इस हरकत ने न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डाला, बल्कि सरकारी परिवहन सेवाओं की साख पर भी दाग लगा दिया. यात्रियों का कहना है कि चालक की यह हरकत बेहद गैरजिम्मेदाराना और अस्वीकार्य है.
पारसमल तत्काल प्रभाव से निलंबित
रोडवेज मुख्यालय जयपुर ने मामले को गंभीर मानते हुए चालक पारसमल अजमेर आगार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में उन्हें राजसमंद आगार में रखा जाएगा और केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा. कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) चाँद मोल वर्मा द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया कि पारसमल ने अमर्यादित वेशभूषा में वाहन संचालन कर यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डाला, जो गंभीर अनुशासनहीनता है. वहीं अजमेर आगार के चीफ मैनेजर रवि शर्मा ने कहा कि जांच पूरी कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः अमायरा की मौत के 12 दिन... ठोस कार्रवाई के नाम पर शून्य, माता-पिता ने कहा- नहीं मिला कोई स्पष्ट जवाब