राजस्थान के भाजपा विधायक क्यों कराना चाहते हैं सुअरों की नसबंदी? चीफ मेडिकल ऑफिसर को बैठक से निकाला बाहर 

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में जिला परिषद की बैठक में सूअरों की नसबंदी का मुद्दा उठा है. इस मुद्द को भाजपा के विधायक द्वारा उठाया गया जो प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाड़मेर जिला परिषद की बैठक

Barmer Pig Sterilization: राजस्थान में सूअरों की नसबंदी का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मामला भाजपा के विधायक ने उठाया है. बता दें कि बाड़मेर जिला परिषद की एक सभा शुक्रवार को आयोजित हुई, जिसमें सांसद-विधायक से लेकर कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान कई मुद्दों पर नोक झोंक भी देखने को मिली, बैठक में जिला प्रमुख ने CMHO को बैठक से बाहर निकाल दिया और सभा में जंगली सुअरों की नसबंदी करने का मुद्दा भी सत्तापक्ष के विधायक उठाते हुए दिखे.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को बैठक से बाहर निकाला 

इस सभा में बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी ने स्वास्थ्य के मुद्दे पर बातचीत की. विधायक ने मेडिकल कॉलेज में पिछले 8 महीने से बंद पड़ी सिटी स्कैन मशीन के नए टेंडर जारी करने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया. साथ ही जिला अस्पताल में फर्जी डिग्री के आधार पर डॉक्टर को नियुक्ति देने का मुद्दा भी उठाया.

Advertisement

इसपर अध्यक्ष महेंद्र चौधरी ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णु राम विश्नोई से जवाब मांगा तो CMHO ने जब में कहां की यह टेंडर प्रक्रिया प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय अस्पताल के अधीन आती है. ऐसे में वही टेंडर जारी करेंगे. वहीं फर्जी डिग्री के आधार पर डॉक्टर को नियुक्ति के मामले में जानकारी नहीं होने की बात कही, क्योंकि उन्होंने अभी-अभी पदभार संभाला है.

Advertisement

इस पर महेंद्र चौधरी ने अधिकारी से कहा कि आप बाहर जाइए और अपने विभाग के अधिकारियों से चर्चा करें और उसके बाद सदन में उपस्थित होकर इनका जवाब दें. क्योंकि तबादला और पदभार निरंतर प्रक्रिया है, इससे जनता के काम बाधित नहीं होते. इस तरह का जवाब सदन में देना उचित नहीं है.

Advertisement

सुअरों की नसबंदी और पाकिस्तान से आने की बात

जिला परिषद की बैठक में जिले के किसानों के लिए सर दर्द बन चुके जंगली सूअर का मुद्दा चर्चाओं में रहा. इस दौरान सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने जंगली सुअरों की नसबंदी करने का सुझाव दे डाला. वहीं इस पर कुछ सदस्यों ने असहमति जताई तो इस सुझाव के समर्थन में चौहटन से जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़ ने समर्थन करते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस ने पुरुषों की बड़ी मात्रा में जबरदस्ती नसबंदिया की थी, तो सुअरों की असंभव नहीं हैं.

जिला परिषद के एक सदस्य ने जंगली सूअर को शूटआउट करने का सुझाव दिया. वहीं चौहटन के सीमावर्ती इलाके से जिला परिषद सदस्य राजाराम भादू ने सदन में कहा कि यह सूअर पड़ोसी देश पाकिस्तान से आते हैं. साथ ही भारत के किसानों की फसलें खराब करते हैं, किसानों पर हमला करते हैं और वापस पाकिस्तान चले जाते हैं. इस समस्या पर अधिकारियों से स्थाई समाधान करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- अलवर के मिनी सचिवालय में आत्मदाह की कोशिश, कहा- पुलिस ने 22 हजार रुपए लिए, फिर भी नहीं कर रही कार्रवाई

Topics mentioned in this article