![अलवर के मिनी सचिवालय में आत्मदाह की कोशिश, कहा- पुलिस ने 22 हजार रुपए लिए, फिर भी नहीं कर रही कार्रवाई अलवर के मिनी सचिवालय में आत्मदाह की कोशिश, कहा- पुलिस ने 22 हजार रुपए लिए, फिर भी नहीं कर रही कार्रवाई](https://c.ndtvimg.com/2025-02/qoac03p8_youth-_625x300_14_February_25.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Alwar Youth Attempted Suicide: राजस्थान में प्रशासन की बड़ी नाकामी सामने आई है, जहां अलवर के मिनी सचिवालय (Alwar Mini Secretariat) में एक युवक पेट्रोल की कैन लेकर पहुंच गया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने ही आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक ने थोड़ा पेट्रोल पहले ही अपने शरीर पर डाल रखा था. लेकिन सवाल यह है कि उसको ऐसा करने की नौबत क्यों आई? युवक के अनुसार बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस उसके मामले को संज्ञान में नहीं ले रही थी.
क्या था पूरा मामला
दरअसल मालाखेड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाले आकाश वर्मा नाम के युवक ने मिनी सचिवालय में पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. पुलिस ने उसकी जेब से माचिस निकाल ली और पेट्रोल छीना. आकाश का आरोप था कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है, उसने पुलिस को 22 हजार रुपये भी दिए हैं.
26 जनवरी को उसका बड़ा भाई एक युवती के साथ चला गया. पुलिस ने गाजियाबाद से दोनों को गिरफ्तार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. लेकिन उसके बाद भी लड़की के भाई व परिजन उसके चाचा के बेटे को उठाकर ले गए और उसको नंगा करके कई बार बेल्ट व डंडों से बहुत पीटा.
युवक ने पुलिस पर पैसे लेने का लगाया आरोप
इस संबंध में कई बार पुलिस को शिकायत दी गई. लेकिन पुलिसकर्मी भी उनके साथ मिले हुए थे. आरोपी उनको जान से मारने की धमकी दे रहे है. उनके माता-पिता के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं. ऐसे में परेशान होकर उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया. उसने कहा कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी. तो उसका पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा. पुलिस ने मामले में युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आकाश वर्मा ने पुलिस पर भी पैसे लेने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के स्कूल में उर्दू की पढ़ाई बंद कर संस्कृत चालू करने से गरमाई सियासत, कांग्रेस विधायक ने दी चेतावनी