Gold Silver Price: बसंत पंचमी पर आसमान छूती चांदी ने बिगाड़ा बजट, सोना हुआ सस्ता, देखें आज के ताजा भाव

Jaipur Gold Silver Rate, 23 January 2026: सोना और चांदी न केवल शादियों की चमक बढ़ाते हैं, बल्कि बचत और निवेश का भी मजबूत आधार माने जाते हैं, इसलिए खरीदारी से पहले इनके सटीक भाव जानना बेहद जरूरी है. तो आइए जानते हैं, आज यानी 23 जनवरी को सराफा बाजार में सोने और चांदी के क्या दाम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gold Silver Price
Chatgpt

Gold Silver Price Today: बसंत पंचमी के पावन पर्व के साथ ही राजस्थान समेत पूरे देश में शादियों के सीजन का आगाज हो चुका है. भारतीय परंपरा में दुल्हन के श्रृंगार से लेकर पारिवारिक लेन-देन तक, सोना और चांदी (Gold Silver Price) अपनी एक अनिवार्य जगह रखते हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से राजस्थान सहित कई राज्यों में इन कीमती धातुओं की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. चूंकि सोना और चांदी न केवल शादियों की चमक बढ़ाते हैं, बल्कि बचत और निवेश का भी मजबूत आधार माने जाते हैं, इसलिए खरीदारी से पहले इनके सटीक भाव जानना बेहद जरूरी है.

तो आइए जानते हैं, आज यानी 23 जनवरी को सराफा बाजार में सोने और चांदी के क्या दाम हैं और क्या ये वर्तमान कीमतें आम आदमी की पहुंच में हैं या नहीं.

सोने और चांदी की कीमतों में दिखा मिला जुला असर

गुड रिटर्न्स के अनुसार, राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आज यानी 23 जनवरी 2026 को सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमतों में मिला-जुला असर देखने को मिला है. जहां सोने के दाम में हल्की नरमी आई है, वहीं चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए हैं. यहां आज (23 जनवरी 2026) के ताजा भावों का विस्तार से विवरण दिया गया है:

सोने के भाव में गिरावट (प्रति 10 ग्राम)

शादियों के सीजन के बीच सोने की कीमतों में आई यह मामूली गिरावट खरीदारों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है. आज जयपुर में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,41,590 दर्ज की गई है. कल (22 जनवरी) यह भाव ₹1,41,460 था, जो तकनीकी रूप से गणना में मामूली बदलाव को दिखाता है. वही निवेश के लिए सबसे पसंदीदा 24 कैरेट सोने का भाव आज ₹1,54,450 प्रति 10 ग्राम है. कल के मुकाबले इसमें ₹480 की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों को खरीदारी का मौका मिल सकता है.

Advertisement

चांदी की कीमतों में उछाल और स्थिरता

चांदी के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं, जो औद्योगिक मांग और निवेशकों के बढ़ते रुझान का परिणाम है. जयपुर में आज चांदी ₹325 प्रति ग्राम के स्तर पर बिक रही है. राजस्थान में आज 1 किलो चांदी की कीमत ₹3,40,000 के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. हालांकि कल (22 जनवरी) के ₹3,34,000 के मुकाबले आज कीमतों में उछाल के बाद स्थिरता बनी हुई है.

कीमतों में बदलाव का मुख्य कारण

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव और घरेलू स्तर पर शादियों की भारी मांग के बावजूद औद्योगिक क्षेत्रों में चांदी की बढ़ती खपत इसके दाम बढ़ा रही है. वहीं, सोने की कीमतों में आई गिरावट वैश्विक आर्थिक संकेतों का असर मानी जा रही है.

Advertisement

 सोने और चांदी की मांग लगभग बराबर

जयपुर में सोने और चांदी की मांग लगभग बराबर रहती है. राजस्थान की जावर माइंस से चांदी के उत्पादन और यहां के राजा-महाराजाओं के समय से स्थापित भरोसेमंद ज्वैलर्स ने इस शहर को चांदी का एक वैश्विक केंद्र बना दिया है. लोग अब चांदी को केवल आभूषण नहीं, बल्कि एक लाभकारी निवेश के रूप में देख रहे हैं. बजट में किफायती और दिखने में सुंदर होने के कारण, इस शादी सीजन में दुल्हनें तेजी से चांदी के आभूषणों को पसंद कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में बसंत पंचमी पर बेमौसम बरसात, जयपुर में आंधी तो सीकर में गिरे ओले, 14 जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट

Advertisement
Topics mentioned in this article