थाने के मंद‍िर में घुसा भालू, न‍ार‍ियल खाया और घी पीया; पुल‍िस बनाते रहे वीडियो

पुलिसकर्मियों ने मौके से दूर रहकर भालू की गतिविधियों का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिरोही में भालू थाने परिसर में बने मंदिर में घुसकर प्रसाद खाया और घी पी गया.

माउंट आबू के आबूरोड के सदर थाने परिसर में बुधवार रात एक बार फिर भालू के आने से हड़कंप मच गया. थाने के भीतर स्थित मंदिर में भालू के पहुंचने की यह तीसरी घटना है. रात करीब 12 बजे भालू थाने परिसर में दाखिल हुआ, और सीधे मंदिर की ओर चला गया. मंदिर का दरवाजा खोलकर भालू मंदिर में घुसा. नारियल, घी और प्रसाद खाकर कुछ देर तक मंडराता रहा. इसके बाद वह वापस जंगल की ओर लौट गया.

पहले भी आ चुका भालू 

थाना परिसर में भालू के आने की यह पहली घटना नहीं है. करीब दो महीने पहले देर रात भालू मंदिर में घुस आया था, जहां उसने प्रसाद और जल पात्र को उलट-पलट दिया था. उस समय ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उसे बाहर भगाने की कोशिश की, लेकिन वह दीवार फांदकर भाग गया था. इसके बाद दूसरी घटना करीब 20 दिन पहले हुई, जब भालू फिर थाने के पीछे वाले हिस्से में देखा गया था. उस दौरान उसने परिसर में रखे कुछ सामान को नुकसान भी पहुंचाया था.

भालू से सतर्क रहने की दी सलाह 

माउंट आबू के बाद अब आबूरोड के तलहटी में भालू की आबादी क्षेत्र में लगातार आवाजाही देखने को मिल रही है, जिससे लोगों में दहशत माहौल है. वन विभाग ने लोगों को भालू से सतर्क रहने और छेड़छाड़ ना करने की सलाह दी है.

Advertisement

भालू भटककर अक्सर आ जाते हैं  

आबूरोड सदर थाने के सामने घने झाड़ और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण भालू अक्सर यहां भटककर आ जाता है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि रात के समय उस क्षेत्र में आवाजाही न करें और भालू दिखाई देने पर तुरंत सूचना दें.

यह भी पढ़ें: आज ध्वजारोहण के साथ होगा पुष्कर मेला 2025 का शुभारंभ, घोड़े और ऊंट करेंगे नृत्‍य

Topics mentioned in this article