माउंट आबू के आबूरोड के सदर थाने परिसर में बुधवार रात एक बार फिर भालू के आने से हड़कंप मच गया. थाने के भीतर स्थित मंदिर में भालू के पहुंचने की यह तीसरी घटना है. रात करीब 12 बजे भालू थाने परिसर में दाखिल हुआ, और सीधे मंदिर की ओर चला गया. मंदिर का दरवाजा खोलकर भालू मंदिर में घुसा. नारियल, घी और प्रसाद खाकर कुछ देर तक मंडराता रहा. इसके बाद वह वापस जंगल की ओर लौट गया.
पहले भी आ चुका भालू
थाना परिसर में भालू के आने की यह पहली घटना नहीं है. करीब दो महीने पहले देर रात भालू मंदिर में घुस आया था, जहां उसने प्रसाद और जल पात्र को उलट-पलट दिया था. उस समय ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उसे बाहर भगाने की कोशिश की, लेकिन वह दीवार फांदकर भाग गया था. इसके बाद दूसरी घटना करीब 20 दिन पहले हुई, जब भालू फिर थाने के पीछे वाले हिस्से में देखा गया था. उस दौरान उसने परिसर में रखे कुछ सामान को नुकसान भी पहुंचाया था.
आबूरोड सदर थाने में एक बार फिर भालू के घुसने से हड़कंप मच गया. बुधवार रात करीब 12 बजे भालू मंदिर परिसर में आ गया, प्रसाद खाया और कुछ देर मंडराने के बाद लौट गया. यह तीसरी बार है जब भालू थाने में देखा गया है. लगातार हो रही इन घटनाओं से इलाके में दहशत है#Rajasthan pic.twitter.com/bjXVM91uqq
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) October 30, 2025
भालू से सतर्क रहने की दी सलाह
माउंट आबू के बाद अब आबूरोड के तलहटी में भालू की आबादी क्षेत्र में लगातार आवाजाही देखने को मिल रही है, जिससे लोगों में दहशत माहौल है. वन विभाग ने लोगों को भालू से सतर्क रहने और छेड़छाड़ ना करने की सलाह दी है.
भालू भटककर अक्सर आ जाते हैं
आबूरोड सदर थाने के सामने घने झाड़ और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण भालू अक्सर यहां भटककर आ जाता है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि रात के समय उस क्षेत्र में आवाजाही न करें और भालू दिखाई देने पर तुरंत सूचना दें.
यह भी पढ़ें: आज ध्वजारोहण के साथ होगा पुष्कर मेला 2025 का शुभारंभ, घोड़े और ऊंट करेंगे नृत्य