रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, 15 अगस्त से इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जोधपुर, नागौर, डीडवाना, चुरू जिलों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. अब जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 7 फेरे लगाएगी. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rakshabandhan Special Train: राजस्थान के लोगों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है. अब डीडवाना, नागौर, जोधपुर और चुरू जिलों के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब यात्रियों को गोरखपुर और अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन का मिलेगी. रेलवे की ओर से जोधपुर-गोरखपुर के बीच 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो कुल 7 फेरे करेगी. यह ट्रेन जोधपुर से रवाना होकर नागौर, डीडवाना और चुरू जिलों से होकर गुजरेगी.

जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04829 जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त से 26 सितंबर तक जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को 16.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 20.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04830, गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अगस्त से 27 सितंबर तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को  23.25 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 4.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 01 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पानी के लिए प्रशासन से भिड़ गई निर्दलीय विधायक, मना करने के बावजूद खोला गंभीर नदी का बांध

दिल्ली से लौटते ही जयपुर की सड़कों पर निकले सीएम भजनलाल, अव्यवस्थाओं से हुए अधिकारियों पर नाराज

Topics mentioned in this article