Alwar Behror Fire: बहरोड़ में प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दीवार से सटी सोसायटी के 40 फ्लैट कराए गए खाली

Alwar Behror Fire: कोटपूतली बहरोड़ जिले के बहरोड़ रिको औद्योगिक क्षेत्र फेज-दो में स्थित Ori प्लॉट कंपनी में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गई. आग की लपटे काफी तेज

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Alwar Behror Fire: बहरोड़ की फैक्ट्री में लगी भीषण आग.

Alwar Behror Fire: राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिले के औद्योगिक एरिया में एक फैक्ट्री में भीषण आग गई है. आग इतनी तेज है कि पूरी फैक्ट्री को कमोवेश अपने आगोश में ले चुकी है. इस भीषण आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन दमकल लेकर मौके पर पहुंच चुकी है. ऐहतियातन आस-पास की फैक्ट्रियों को खाली कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी वो प्लास्टिक पाइप बनाया करती है.   

कई किमी दूर से दिख रहा धुएं का गुबार

मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण आग मंगलवार को दोपहर बाद कोटपूतली बहरोड़ जिले के बहरोड़ रिकों औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में स्थित Ori प्लॉट कंपनी में लगी. आग ने पूरी तरह फैक्ट्री को आगोश में ले लिया और कई किलोमीटर तक इस फैक्ट्री में लगी आग का धुआं दिखाई दे रहा है. फैक्ट्री में प्लास्टिक के पाइप का निर्माण होता है. आग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया. 

आस-पास की फैक्ट्रियों को कराया जा रहा खाली

आग पर काबू पाने के प्रयास किया जा रहे हैं. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. बताया जा रहा है कि आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करने के प्रयास किया जा रहे हैं. अभी कोई  हताहत की सूचना नहीं है. जिस वक्त आग लगी उस वक्त श्रमिक काम कर रहे थे. आग किस कारण से लगी अभी कोई पता नहीं चला है.

Advertisement

फैक्ट्री की दीवार से सटी सोसायटी के 40 फ्लैट कराए गए खाली

फैक्ट्री की दीवार से सटा ग्रीन लैम कंपनी के फ्लैट्स भी है. करीब 40 फ्लैट को खाली करवाया गया. आग के बाद से फ्लैट में रहने वाले लोग डरे हुए हुए है. फैक्ट्री से आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया. सोसायटी के सेफ्टी कर्मचारियों भी पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश जारी. स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद

खबर अपडेट की जा रही है. 
 

Topics mentioned in this article