Rajasthan: सरकारी स्कूल बना तालाब, छात्राओं की पढ़ाई पर आफत, अभिभावक बोले- हम नहीं भेजेंगे

Behror News: स्कूल के अध्यापक का कहना है कि हर साल यह परेशानी होती है, इसके चलते विभाग और सरपंच को इस बारे में लिखित शिकायत दी गई थी. लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Government school submerged due to heavy rain: बहरोड़ के सरकारी स्कूल में जलभराव के चलते बच्चों की पढ़ाई पर आफत आ गई है. जखराना का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तालाब बन गया है. स्कूल परिसर में करीब 3-4 फीट पानी के साथ ही मुख्य द्वार भी जलमग्न है. इसके चलते 82 छात्राओं की छुट्टी हो गई. अक्सर बारिश के सीजन में यही शिकायत होती है. स्कूल के अध्यापक हवासिंह यादव ने बताया कि जलभराव की समस्या हर साल बारिश में देखने को मिलती है. पिछले वर्ष भी विभाग और सरपंच को इस बारे में लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ. हर बार सिर्फ मौखिक आश्वासन मिलता है और हालात जस के तस बने रहते हैं.

क्लासरूम से लेकर शौचालय तक पानी 

दरअसल, 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते ने स्कूल को तालाब में तब्दील कर दिया है. वहीं, पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है. इसी के चलते स्कूल के स्टॉफ को मजबूरन बच्चों की छुट्टी करनी पड़ी. करीब 82 छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई है. बारिश से शौचालय तक डूब चूके हैं और कक्षाओं में रखा सामान भी खराब होने लगा है. 

Advertisement

अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे

इन सबके बीच, बच्चों के परिवारों में चिंता का माहौल है, क्योंकि बच्चों को स्कूल आने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जलभराव के कारण अभिभावक भी अब बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल ही नहीं, बल्कि पूरा क्षेत्र जलभराव से जूझ रहा है. प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद स्थिति वैसी की वैसी बनी हुई है. अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आगामी दिनों में और भी ज्यादा छात्राएं स्कूल आने से वंचित हो सकती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सांसद मुरारीलाल मीणा का स्वागत करने पहुंचा कार्यकर्ता, भीड़ में कट गई जेब, ड्रोन कैमरे में कैद हुआ आरोपी