
Dausa MP Murari Lal Meena program Theft: दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा बुधवार को चाकसू दौरे पर रहे. इस दौरान उनका स्वागत करने आए एक कार्यकर्ता की भीड़ में जेब कट गई. इस घटना का फुटेज ड्रोन कैमरे में कैद हो गया. कार्यकर्ता की जेब से रुपए निकालने के बाद नाबालिग आरोपी फरार हो गया. पीड़ित जगदीश सैनी की जेब से पैसे चुराकर वह भीड़ का फायदा उठाकर रफूचक्कर हो गया. इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ता बबलू भाई डेयरी ने पुलिस को मामले की रिपोर्ट दी. उन्होंने कहा कि चाकसू में दिनदहाड़े घटनाएं हो रही हैं और पुलिस को तत्काल ऐसे मामलों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.
मौके पर मची अफरा-तफरी
सांसद के स्वागत कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में काफी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन एकत्रित हुए थे. जैसे ही जेबकतरे की वारदात हुई, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, निमोनिया मोड पर हो रहे कार्यक्रम के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात युवक ने कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश सैनी की जेब काट ली और 48,800 रुपए लेकर फरार हो गया.
ढोल-नगाड़ों की आवाज में वारदात को दिया अंजाम
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब लोग संसद का स्वागत करने के लिए आगे आते हैं, उसी वक्त एक लड़का अचानक से एक युवक के पीछे आता है. वो कार्यकर्ता की जेब में हाथ डालने लगता है. जैसे ही ढोल-नगाड़ों की आवाज तेज हुई तो आरोपी ने चोरी कर ली.
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
पीड़ित कार्यकर्ता को जब चोरी का अहसास हुआ, तब तक आरोपी दूर निकल चुका था. कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और पुलिस को रिपोर्ट दी गई. कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि ड्रोन फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाए.