सरकार ने कहा नहीं खरीदेंगे MSP पर बाजरा, गहलोत बोले- 'लीजिए गारंटी बन रही है जुमला'

भजनलाल सरकार से विधानसभा में किये गए एक सवाल में कहा है कि सरकार इस साल बाजरे की खरीदी MSP पर नहीं की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ashok Gehlot: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने ज्वार और बाजरा को MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने से इनकार कर दिया है. अब इसके बाद यह मामला प्रदेश में गरमाने लगा है. वहीं अशोक गहलोत ने सरकार ने इनकार पर बड़ा वार कर दिया है. क्योंकि भजनलाल सरकार से विधानसभा में किये गए एक सवाल में कहा है कि इस साल बाजरे की खरीदी MSP पर नहीं की जाएगी.

बताया जाता है कि पिछले विधानसभा सत्र के दौरान ऋतु बनावत और हरलाल सारण ने सरकार से बाजरे की खरीदी पर सवाल किये थे. वहीं इस सवाल का जवाब अब भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि सरकार इस साल बाजरे की खरीदी MSP पर नहीं करेगी. अब यह मुद्दा गरमाने लगा है. क्योंकि सरकार ने अपने संकल्प पत्र में बाजरे की खरीदी की गारंटी दी थी.

Advertisement

अशोक गहलोत ने बीजेपी की गारंटी को बताया जुमला

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने एक्स पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि गारंटी अब जुमला बन रही है. बीजेपी ने घोषणा पत्र में ज्वार और बाजरा खरीदने की गारंटी दी थी. लेकिन अब कह रही है कि सरकार MSP पर नहीं खरीदेगी.

Advertisement
Advertisement

गहलोत ने पोस्ट में लिखा, बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पेज संख्या 20 पर वादा किया था कि राजस्थान में सरकार आने पर ज्वार एवं बाजरा की खरीद MSP पर की जाएगी. परन्तु विधानसभा में एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया है कि राजस्थान सरकार बाजरे की MSP पर खरीद नहीं करेगी.

भाजपा सरकार किसानों को 12,000 रुपये प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि देने, गेहूं की खरीद 2700 रु प्रति क्विंटल पर करने जैसे वादों से पहले ही मुकर चुकी है. इसी कड़ी में अब किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए बाजरे की MSP पर खरीद के झूठ का पर्दाफाश हुआ है. धानसभा चुनाव से पहले हर भाषण में प्रधानमंत्री जी एवं पूरी बीजेपी "मोदी की गारंटी" बोलते थे पर अब ये गारंटी केवल जुमला साबित हो रही है क्योंकि न ये सरकार हमारी योजनाओं को चालू रख पा रही है और न ही अपने वादे पूरे कर पा रही है.

बता दें, साल 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने जो संकल्प पत्र जारी किया था. उसमें वादा किया था कि 'हम प्रदेश में एमएसपी पर ज्वार और बाजरे की खरीदी शुरू करेंगे.' इसके साथ यह भी कहा गया था कि 'हम नए बाजरा विशिष्ट एफपीओ की स्थापना करेंगे एवं एफपी को प्रोसेसिंग क्लस्टर स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे'.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार पर राधामोहन दास ने कही बड़ी बात, राहुल गांधी के खिलाफ बयान से मचने वाला है सियासी बवाल