विज्ञापन

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार पर राधामोहन दास ने कही बड़ी बात, राहुल गांधी के खिलाफ बयान से मचने वाला है सियासी बवाल

राधामोहन दास अग्रवाल के बयान से दिल्ली से लेकर राजस्थान तक सियासी बवाल मचने वाला है. जबकि राजस्थान कैबिनेट विस्तार पर उन्होंने बड़ी बात कही है.

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार पर राधामोहन दास ने कही बड़ी बात, राहुल गांधी के खिलाफ बयान से मचने वाला है सियासी बवाल

Radha Mohan Das Agarwal: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खूब चर्चा हो रही है. सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवारा (22 जनवरी) को वसुंधरा राजे से मुलाकात की है जिसके बाद कहा जा रहा है कि बजट से पहले ही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार या उलटफेर हो सकता है. इसके बाद बीजेपी नेताओं से इस बारे में सवाल किया जा रहा है. वहीं राजस्थान के बीजेपी प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रतिक्रिया दी है. हालांकि इस बीच उनका राहुल गांधी पर दिया गया बयान सियासी बवाल मचाने को तैयार है.

राजस्थान में कैबिनेट विस्तार

राजस्थान में भजनलाल सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि इस सवाल पर सीएम भजनलाल शर्मा का एकाधिकार है. इसे उनसे ही पूछना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा कैसे होगा... या कैबिनेट विस्तार होगा भी की नहीं... इन सभी सवालों का जवाब सीएम भजनलाल शर्मा ही देंगे. वह इसके लिए सक्षम हैं इसलिए कोई चर्चा नहीं हुई है. इसका जवाब देना उनका विशेषाधिकारी ही नहीं एकाधिकार भी है.

राहुल गांधी के खिलाफ बयान पर मचेगा बवाल

बीजेपी प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बयान देने के दौरान राहुल गांधी पर बड़ा तंज कसा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी जीत चुकी है. बस घोषणा होनी बाकी है. कांग्रेस दिल्ली में पहले ही खत्म हो चुकी है साल 2013 के पहले ही. जो कुछ बची हुई है राहुल गांधी जी बड़े अच्छे आदमी हैं...भगवान उनकी अच्छाई बरकरार रखे… वो इतनी कब्र कांग्रेस की खोद देंगे कि देश में कहीं भी कांग्रेस नहीं रहेगी.

राधामोहन दास अग्रवाल के इस बयान के बाद दिल्ली चुनाव के साथ ही राजस्थान में भी सियासी बवाल मचना तय माना जा रहा है.

आप पर भी साधा निशाना

राधामोहन दास अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बेनकाब हो चुकी है. लोग जान चुके हैं कि वह (आम आदमी पार्टी) केवल झूठ की, भ्रम की, भ्रष्टाचार की और धन वसूली की राजनीति करते हैं. विकास से उनका कोई मतलब नहीं है. वह पैसा देने और बिजली मुफ्त देने का वादा कर 5000 हजार का बिल भेजते हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर नहीं दे पाई तो अब वह शराब पिलाने में लगे हैं.

बता दें, राधामोहन दास अग्रवाल अपने इस तरह के बयानों के लिए काफी चर्चाओं में रहते हैं. विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी उन्होंने सचिन पायलट के खिलाफ खूब बयान दिया था. इस वजह से उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close