Bhajanlal Govt’s First Anniversary: राजस्थान के युवा, महिला और किसान को आज बड़ी सौगात देगी भजनलाल सरकार, जानें आपके लिए क्या होगा विशेष

Rajasthan Government Big Announcement: आज राजस्थान में 1 लाख 25 हजार छात्राओं को भगवा रंग की फ्री साइकिल बांटी जाएगी. इसके साथ ही 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार बने 1 साल का समय पूरा होने वाला है. 15 दिसंबर को सीएम का जन्मदिन भी है. इस खास मौके पर प्रदेशभर में 12 से 15 दिसंबर और 17 दिसंबर को कई प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके जरिए युवा, महिला, किसान, मजदूर सहित विभिन्न वर्गों को विशेष सौगात देने की तैयारी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद बुधवार रात अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करके तैयारियों का जायजा लिया है और उन्हें जरूरी निर्देश दिए हैं.

''रन फॉर विकसित राजस्थान'

आज यानी 12 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में 'रन फॉर विकसित राजस्थान' का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 10 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन्हें अमर जवान ज्योति से हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान पैरा ओलंपिक 2024 एवं एशियन और पैरा एशियन, गेम्स-2023 के पदक विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

1 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

इतना ही नहीं, जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आज 'राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन' आयोजित किया जाएगा. इस दौरान प्रदेशभर के 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. साथ ही 85 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत होगी. युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में ये नियुक्तियां एवं विज्ञप्तियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

आज 15 हजार युवाओं को मिलेगी नियुक्ति पत्र.
Photo Credit: Twitter@BhajanlalBjp

फ्री साइकिल, स्टार्टअप फंडिंंग और बहुत कुछ

सीएम शर्मा आज 4010 स्कूलों में 8020 स्मार्ट क्लास रूम, ई-पाठशाला और विद्या समीक्षा केन्द्र, लर्न-अर्न एंड प्रोग्रेस प्रोग्राम, राजस्थान टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना, स्पोर्टस लाइफ इंश्योरेंस स्कीम एवं बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम का भी शुभारंभ करेंगे. इससे प्रदेशभर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने के अवसर मिल सकेंगे. आज ही सीएम भजनलाल शर्मा 155 स्टार्टअप को फंडिंग, 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल, 75 हजार 325 विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट, 23 हजार 100 विद्यार्थियों को टैबलेट और 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी भी वितरित करेंगे.

Advertisement

आज 9वीं कलास्ट की छात्राओं को मिलेंगी भगवा रंगी की फ्री साइकिल.
Photo Credit: NDTV Reporter

किसानों को मिलेगी सम्मान निधि की दूसरी किस्त

13 दिसंबर को अजमेर में आयोजित होने वाले 'राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन' में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त जारी की जाएगी. सीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश के किसानों को कृषि में नवाचारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. साथ ही, उन्होंने पशुपालकों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड वितरण सहित कृषि कल्याण की अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए.

महिला सम्मेलन में बनेगी 1 लाख लखपति दीदी

14 दिसंबर को उदयपुर में आयोजित होने वाले 'महिला सम्मेलन' में 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड देने और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से आर्थिक सहायता देने, स्वयं सहायता समूह सदस्यों को आर्थिक सम्बल देने के क्रम में राजसखी पोर्टल की शुरुआत करने, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ करने, लाड़ो प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रथम किश्त का हस्तांतरण किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- इंटेलिजेंस फेलियर की वजह से CM काफिले का एक्सीडेंट? हनुमान बेनीवाल बोले- IG पर भी होनी चाहिए कार्रवाई