Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले का बुधवार को हादसा हो गया. हादसे में एक ASI सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई. पुलिस के चार अन्य जवान घायल हो गए. सीएम के काफिले से टकराने वाली गाड़ी में सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए. उनका इलाज हो रहा है. हादसे पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सुरक्षा एजेंसी पर सवाल उठाया है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर लिखा, "इसमें सुरक्षा एजेंसी की बड़ी लापरवाही है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए. जयपुर में मुख्यमंत्री के काफिले में हुए हादसे में ASI सुरेंद्र का निधन हो जाना और कुछ पुलिस कार्मिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुःखद है."
"मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए"
उन्होंने आगे लिखा, "मुख्यमंत्री के काफिले में गलत दिशा में एक वाहन का इस प्रकार आकर इतनी बड़ी दुर्घटना कर देना गंभीर मामला है. मुख्यमंत्री के किसी भी दौरे में उनकी सुरक्षा से जुड़ी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात आईजी स्तर के अधिकारी की होती है. राज्य के इंटेलिजेंस का जिम्मा होता है, ऐसे में यह घटना सीएम सुरक्षा में तैनात आईजी स्तर के अधिकारी के साथ राज्य की इंटेलिजेंस का बहुत बड़ा फेलियर है. सीएम को तत्काल उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे, अधिकारी पर कार्रवाई करनी चाहिए. इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए."
आज जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp के काफिले में हुई वाहन दुर्घटना से पुलिस सहायक उप - निरीक्षक श्री सुरेंद्र का निधन हो जाना व कुछ पुलिस कार्मिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुःखद है | मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 11, 2024
पीसीसी चीफ डोटासरा ने उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई
हादसे पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी जांच की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा, "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में वाहन दुर्घटना से कई पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर अत्यंत दु:खद है. ईश्वर की कृपा से दुर्घटना में मुख्यमंत्री जी सुरक्षित एवं सकुशल हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. सरकार द्वारा इस हादसे की उच्च अधिकारी से जांच कराई जानी चाहिए."
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के काफिले में वाहन दुर्घटना से कई पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर अत्यंत दु:खद है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 11, 2024
ईश्वर की कृपा से दुर्घटना में मुख्यमंत्री जी सुरक्षित एवं सकुशल हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
सरकार द्वारा इस…
जयपुर कमिश्नर बोले- गंभीर घटना, सभी एंगल से होगी जांच
इस मामले में जयपुर कमिश्नर ने बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि VVIP क़ाफ़िले में घुसी गाड़ी जांच का विषय है. सभी एंगलों से घटना की जांच करेंगे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम और एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक रानू शर्मा जीवन रेखा अस्पताल पहुंचे थे.
टक्कर मारने वाली गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और ड्राइवर का लाइसेंस होगा रद्द
काफिले की गाड़ी में टक्कर मारने वाले वाहन का पंजीकरण निरस्त होगा. RJ14 TF9503 नंबर की गाड़ी का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा. FIR दर्ज होने के बाद जयपुर RTO प्रथम गाड़ी का पंजीकरण निरस्त करेगा. लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई भी की जाएगी. ARTO प्रकाश टहनियाली की रिपोर्ट में तेज गति से वाहन चलाना और रॉन्ग साइड से आना दुर्घटना का कारण माना गया है.
यह भी पढ़ें: CCTV खराब, टक्कर मारने वाली गाड़ी के ड्राइवर से मिला UAE का कार्ड, राजस्थान CM काफिला हादसे पर उठ रहे सवाल