Bhajanlal Sharma Convoy Accident: राइजिंग राजस्थान समिट (Rising Rajasthan Summit) के अंतिम दिन बुधवार को जयपुर (Jaipur) में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल गाड़ियां हादसे की शिकार हो गई. इस हादसे में एक ASI सुरेंद्र सिंह मौत हो गई. जबकि पुलिस के चार अन्य जवान घायल हो गए. सीएम के काफिले से टकराने वाली गाड़ी में सवार दो लोग भी घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है. इस हादसे को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में सेंध के रूप में देखा जा रहा है. सीएम के काफिले में रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार अर्टिगा ने गाड़ियों में टक्कर मार दी.
हादसे के बाद देखने को मिली सीएम की संवदेनशीलता
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशीलता भी देखने को मिली. सीएम खुद गाड़ी से बाहर आए और घायलों को इलाज के लिए तत्काल अपनी गाड़ी से नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. हादसे में गंभीर रूप से घायल एएसआई सुरेंद्र सिंह का जीवन रेखा में इलाज चल रहा था. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
डोटासरा ने उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई
गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के काफिले में वाहन दुर्घटना से कई पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर अत्यंत दु:खद है. ईश्वर की कृपा से दुर्घटना में मुख्यमंत्री जी सुरक्षित एवं सकुशल हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. सरकार द्वारा इस हादसे की उच्च अधिकारी से जांच कराई जानी चाहिए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के काफिले में वाहन दुर्घटना से कई पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर अत्यंत दु:खद है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 11, 2024
ईश्वर की कृपा से दुर्घटना में मुख्यमंत्री जी सुरक्षित एवं सकुशल हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
सरकार द्वारा इस…
सीएम के काफिले के हादसे पर उठ रहे सवाल
दूसरी ओर बाद में इस हादसे से जुड़ी कई ऐसी जानकारियां सामने आई, जिससे कई सवाल उठने लगे. दरअसल यह हादसा जिस जगह पर हुआ, वहां पर सीसीटीवी कैमरा खराब था. दूसरी ओर जिस गाड़ी से सीएम के काफिले में शामिल गाड़ियों में टक्कर लगी, उसके ड्राइवर के पास से यूएई का एक कार्ड मिला है.
घटनास्थल पर लगा सीसीटीवी खराब
सीएम के काफिले का हादसा अक्षय पात्र चौराहे पर हुई थी. उस चौराहे पर लगा हुआ बड़ा CCTV कैमरा काफी दिनों से खराब है. CM के काफिले में सबसे आगे ACP ट्रैफिक अमीर हसन की गाड़ी चल रही थी. अनियंत्रित अर्टिगा टैक्सी गाड़ी ACP अमीर हसन की सरकारी गाड़ी से जा टकराई. इसी दौरान वहां तैनात ट्रैफिक ASI सुरेंद्र सिंह अर्टिगा के पीछे दौड़े.
मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन से हादसा होने की जानकारी है. घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया है जहां उनसे मिलने खुद मुख्यमंत्री भी गए हैं. #Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/k08PZ8lbhn
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 11, 2024
उस रोड पर लगे अधिकांश सीसीटीवी की हालत खराब
तभी पीछे से आ रही काफिले की पायलट गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में लिया. जिससे सुरेंद्र सिंह के सिर में काफी चोट आई. उन्हें तत्काल जीवन रेखा हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. हादसे के बाद यह जानकारी भी सामने आई कि इस रोड पर लगे अधिकांश CCTV कैमरों की हालत ख़राब है.
टक्कर मारने वाली गाड़ी के ड्राइवर से मिला यूएई का कार्ड
दूसरी ओर सीएम के काफिले से टकराने वाली अर्टिगा के ड्राइवर पवन के पास से यूएई का एक कार्ड मिला है. पवन उस टैक्सी का ड्राइवर है, उसके पास संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का रेजिडेंट आइडेंटिटी कार्ड मिला है. घटनास्थल पर के सीसीटीवी खराब और टक्कर मारने वाली गाड़ी के ड्राइवर के पास से यूएई का कार्ड मिलने के बाद इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं यह हादसा साजिशन तो नहीं.
जयपुर कमिश्नर बोले- गंभीर घटना, सभी एंगलों से होगी जांच
इधर मुख्यमंत्री के काफिले से दुर्घटना मामले में जयपुर कमिश्नर ने बीजू जॉर्ज जोसेफ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि VVIP क़ाफ़िले में घुसी गाड़ी जांच का विषय है. सभी एंगलों से घटना की जांच करेंगे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम और एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक रानू शर्मा जीवन रेखा अस्पताल पहुंचे थे.
टक्कर मारने वाली गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और ड्राइवर का लाइसेंस होगा रद्द
काफिले की गाड़ी में टक्कर मारने वाले वाहन का पंजीकरण निरस्त होगा. RJ14 TF9503 नंबर की गाड़ी का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा. FIR दर्ज होने के बाद जयपुर RTO प्रथम गाड़ी का पंजीकरण निरस्त करेगा. लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई भी की जाएगी. ARTO प्रकाश टहनियाली की रिपोर्ट में तेज गति से वाहन चलाना और रॉन्ग साइड से आना दुर्घटना का कारण माना गया है.
सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले का दुर्घटनाग्रस्त वाला मामला CM सुरक्षा में बड़ी चूक है. क्यूंकि सीएम काफिले के दौरान रूट लगा होता है और बीच रूट में गाड़ी कैसे आ गई? अब देखना है कि मामले की जांच के बाद क्या कुछ कहानी निकलती है.
यह भी पढ़ें - CM भजनलाल के काफिले का एक्सीडेंट: घायल ASI सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत, 4 पुलिसकर्मी का चल रहा इलाज
कौन थे जांबाज ASI सुरेंद्र सिंह? पत्नी शिक्षक, बेटा MBBS और पिता रहे थे इंडियन आर्मी में कैप्टन