विज्ञापन

कौन थे जांबाज ASI सुरेंद्र सिंह? पत्नी शिक्षक, बेटा MBBS और पिता रहे थे इंडियन आर्मी में कैप्टन

सुरेंद्र सिंह राजस्थान पुलिस में ट्रैफिक विभाग में ड्यूटी कर रहे थे. सुरेंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं.

कौन थे जांबाज ASI सुरेंद्र सिंह? पत्नी शिक्षक, बेटा MBBS और पिता रहे थे इंडियन आर्मी में कैप्टन

Who is ASI Surendra Singh: राजस्थान में बुधवार (11 दिसंबर) को राजधानी जयपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यह हादसा प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में हुआ, जब सीएम का काफिला जयपुर के NRI चौराहे से गुजर रही थी. लेकिन काफिले में अचानक से एक ट्रैक्सी घुस आई और काफिले की गाड़ियों का टक्कर हो गया. वहीं काफिले जब गुजर रही थी तो वहां ASI सुरेंद्र सिंह अपनी ड्यूटी कर रहे थे. हादसे से ठीक पहले जब टैक्सी काफिले की ओर बढ़ी तो सुरेंद्र सिंह उसे रोकने के लिए सबसे पहले आगे बढ़े. उस वक्त सुरेंद्र सिंह ने अपनी जान की परवाह किये बिना टैक्सी के पीछे भागे, लेकिन काफिले की गाड़ी आपस में टकराई तो इसी जद में एएसआई सुरेंद्र सिंह आ गए.

एएसआई सुरेंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए जीवन रेखा अस्पताल लाया गया. उन्हें बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम SMS अस्पताल से पहुंचे थे. लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. सुरेंद्र सिंह के सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी थी. इलाज के लिए वैंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन सुरेंद्र सिंह ने जिंदगी की जंग हार गए.

कौन थे सुरेंद्र सिंह

सुरेंद्र सिंह राजस्थान पुलिस के ट्रैफिक विभाग में ड्यूटी कर रहे थे. सुरेंद्र सिंह के परिवार में उनकी पत्नी शिक्षक का काम करती हैं. उनकी पत्नी संस्कार स्कूल वैशाली नगर में टीचर हैं. वहीं उनके बेटे ने भी हाल ही में MBBS की डिग्री हासिल की है. जबकि सुरेंद्र सिंह के पिता इंडियन आर्मी में कैप्टन थे जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं. इसके अलावा उनकी एक बेटी भी है. हालांकि बेटी के बारे में जानकारी नहीं मिली है. बताया जाता है कि सुरेंद्र सिंह राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले थे.

सुरेंद्र सिंह की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं राजस्थान पुलिस महकमे में शोक की लहर है. सुरेंद्र सिंह ने जाबांजी के साथ अपना कर्तव्य करते हुए शहीद हुए हैं. 

यह भी पढ़ेंः सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में घायल हुए ASI सुरेंद्र सिंह की मौत, तेज रफ्तार अर्टिंगा को रोकने में थे सबसे आगे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close