पद के दुरूपयोग मामले में भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, नवलगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन निलंबित

नवलगढ़ नगरपालिका में न केवल चेयरमैन बल्कि वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया और उनकी पार्षद पत्नी उर्मिला चोटिया को भी सरकार ने निलंबित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नगरपालिका, नवलगढ़

Rajasthan News: राजस्थान के निकायों के ऐसे अध्यक्ष जो पिछली कांग्रेस सरकार में उन पर पद के दुरूपयोग के आरोप लगे थे. ऐसे चेयरमैनों के खिलाफ भजनलाल सरकार का एक्शन लगातार जारी है. एक के बाद एक कांग्रेस के चेयरमैनों को निलंबित किया जा रहा है. इसी क्रम में अब झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन शोयब खत्री को पद के दुरूपयोग के मामले में दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है और जांच शुरू कर दी गई है.

कांग्रेस ने लगाया तानाशाही का आरोप

नवलगढ़ नगरपालिका में न केवल चेयरमैन बल्कि वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया और उनकी पार्षद पत्नी उर्मिला चोटिया को भी सरकार ने निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर नवलगढ़ में राजनीति उफान पर है. निलंबन के बाद कांग्रेस इसे सरकार की तानाशाही बता रही है. वहीं भाजपा इसे सही कार्रवाई बताते हुए कह रही है कि नगरपालिका में कांग्रेस सरकार में कई घोटाले है.

Advertisement

नए चेयरमैन को लेकर चर्चाएं शुरू 

इधर इस राजनैतिक बयानबाजी के बीच नए चेयरमैन की ताजपोशी को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है. सरकार जल्द ही नगरपालिका नवलगढ़ में चेयरमैन को मनोनीत करेगी, जिसके लिए पूर्व चेयरमैन और कभी पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के करीबी रहे सुरेंद्र सैनी का नाम सबसे आगे है.

Advertisement

कहां से शुरू हुआ विवाद

दरअसल सुरेंद्र सैनी, शोयब खत्री से पहले चेयरमैन थे. निकाय चुनाव में सुरेंद्र सैनी और उनकी पत्नी उषा सैनी कांग्रेस की टिकट पर निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए थे. लेकिन चेयरमैन के चुनावों में डॉ. राजकुमार शर्मा ने सुरेंद्र सैनी की बजाय कुर्सी पर शोयब खत्री को बैठा दिया. तब से सुरेंद्र सैनी और डॉ. राजकुमार शर्मा के बीच राजनैतिक अदावत शुरू हो गई.

Advertisement

कुछ समय बाद सुरेंद्र सैनी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए, जिन्होंने विधानसभा चुनावों में टिकट मांगी. लेकिन भाजपा ने विक्रम सिंह जाखल को टिकट दी. बावजूद इसके सुरेंद्र सैनी विक्रम सिंह के साथ जी जान से चुनाव में जुटे और जीत दिलाई. इसलिए माना जा रहा है कि भाजपा सुरेंद्र सैनी को चेयरमैन मनोनीत कर उन्हें उनकी मेहनत का ईनाम दे सकती है.

ये भी पढ़ें- नागौर में सामुदायिक भवन की छत गिरने से 4 मजदूर घायल, हनुमान बेनीवाल बोले- अधिकारी कमीशनखोरी में व्यस्त