Rajasthan: भजनलाल केसाराम की 1 करोड़ की संपत्ति सीज, हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज है 20 केस

पुलिस ने तस्करी में लिप्त हार्डकोर अभियुक्त की करोड़ों की संपत्ति सीज करने की कार्रवाई की है. पुलिस ने  NDPS ACT 1985 की धारा 68F के अंतर्गत कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में तस्करों और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच राजस्थान पुलिस ने जालोर में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करी में लिप्त हार्डकोर अभियुक्त की करोड़ों की संपत्ति सीज करने की कार्रवाई की है. पुलिस ने  NDPS ACT 1985 की धारा 68F के अंतर्गत कार्रवाई की है. जब्ती में करोड़ों के जमीन और मकान शामिल हैं.

दरअसल, अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वालों के विरूद्ध जालोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करी में लिप्त पुनासा निवासी हार्डकोर अभियुक्त भजनलाल केसाराम विश्नोई की संपत्ति को सीज किया है. यह संपत्ति तस्करी के जरिए अर्जित की गई थी.

जमीन और तीन मंजिला मकान सीज

पुलिस ने तस्करी में लिप्त हार्डकोर अभियुक्त भजनलाल केसाराम विश्नोई के तीन मंजीला रहवासीय मकान, जिसकी कीम 58.58 लाख रुपये हैं उसे सीज किया है. इसके अलावा पिता की खातेदारी खेत का तीसरा हिस्सा 1.63 हैक्टेयर जमीन समेत कुल एक करोड़ की संपत्ति को सीज किया गया है. बताया जाता है जिला एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में भीनमाल SHO रामेश्वर भाटी ने मय जाब्ते के NDPS ACT 1985 की धारा 68F के अंतर्गत कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल एवं नायब तहसीलदार मीठाराम मौजूद रहे.

आपको बता दें भजनलाल भीनमाल थाने का का हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. इसके विरूद्ध 20 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है, जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है.

Advertisement

जालोर से भरतपुरोहित की रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः सीकर: ग्राम पंचायतों और नगरपालिका वार्डों के परिसीमन के विरोध में डोटासरा, बोले- 'गलत नहीं होने देंगे, चाहे ईंट से ईंट बजानी पडे'

यह वीडियो भी देखेंः