Rajasthan: भजनलाल शर्मा ने जारी की 'मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि' की दूसरी किश्त, किसानों के खिले चेहरे

भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह सम्मेलन किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का एक बड़ा मंच साबित होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रिमोट का बटन दबाकर किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने 'मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि' की दूसरी किश्त के 702 करोड़ रुपये 70.21 लाख किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं. शुक्रवार को अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने रिमोट का बटन दबाकर किसानों को यह सौगात दी है. इसके साथ ही सीएम ने ड्रिप/फव्वारा संयंत्र लगाने के लिए 15983 किसानों को 28 करोड़, पौण्ड-तारबन्दी-जैविक खाद समेत अन्य कार्यों के लिए 17 हजार किसानों को 74 करोड़ और सोलर पंप स्थापना संवेदन के लिए 80 करोड़ रुपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं.

इंटरेस्ट फ्री लोन का चेक सौंपा

सीएम ने प्रदेश के 3.25 लाख पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर के आधार पर 200 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी ट्रांसफर की है. इतना ही नहीं, कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एग्रीकल्चर फैकल्टी में पढ़ाई कर रहीं 10500 छात्राओं को 22 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में भी दिए हैं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, ऊंट संरक्षण एवं विकास मिशन व 100 गौशालाओं में गौ काष्ठ मशीन उपलब्ध करवाने के कार्य का भी शुभारंभ किया गया. साथ ही, 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स, एक हजार नए दूध संकलन केन्द्रों की भी शुरुआत की गई. इसके अतिरिक्त गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 20 हजार गोपालकों को 1 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन का चेक भी दिया गया.

Advertisement

'किसानों के लिए इतना किसी ने नहीं किया'

इस अवसर पर सीआर चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, 'आपने किसानों के लिए ऐसा काम किया जो किसी भी राज्य सरकार ने अभी तक नहीं किया. किसानों को पानी, बिजली, कनेक्टिविटी, विपणन, प्रोसेसिंग चाहिए. 21 जिलों के किसानों के लिए खेती के लिए पानी की योजना राजस्थान सरकार लाई है, जिसका फायदा बहुत जल्द लोगों को मिलने वाला है.' वहीं जल संसाधन कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'ERCP की योजना राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की देन है. इसे पानी की कमी को दूर किया जा सकेगा. आज के किसान सम्मेलन का आयोजन भी भजनलाल सरकार के 1 वर्ष के उत्कर्ष रिजल्ट की थीम पर हो रहा है.'

Advertisement

वर्ष 2027 हर किसान को मिलेगी बिजली

अजमेर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, 'किसान हमारा अन्नदाता है. सभी की थाली में अन्न की व्यवस्था किसान ही करते हैं. किसान की किसानी उसकी आराधना है, देशभक्ति है. इसीलिए अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने किसान दिवस मनाने की घोषणा की थी. किसानों के प्रति हमारी सरकार बहुत ज्यादा संवेदनशील है. हमारी सरकार का संकल्प है हर किसान का भला हो. मैं खुद एक किसान परिवार में जन्मा हूं. मैं जानता हूं कि खेती की बुवाई कैसे होती है, कटाई कैसे होती है. सर्द मौसम में सिंचाई करने के लिए कितनी तकलीफ होती है. मैंने खुद यह काम किया है. आज मैं किसानों को यह आश्वासन देता हूं कि वर्ष 2027 तक हमारी सरकार हर किसान को बिजली देने का काम करेगी.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी, अब इस पद के लिए गहलोत और पायलट खेमे ने लगाया जोर!