Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव के बाद कांग्रेस संगठन में फेरबदल शुरू हो चुका है. हाल ही में प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर की नियुक्तियां की गई है. वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात भी की थी. संगठन जल्द ही निष्क्रिय पदाधिकारी के खिलाफ एक्शन ले सकता है. इसी बीच प्रदेश महिला कांग्रेस मे भी बड़े बदलाव की संभावना बताई जा रही है. खास बात यह है कि अशोक गहलोत खेमे के रफीक खान व रामकेश मीणा को सचेतक व उप नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) का खेमा महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए जोर लगा रहा है.
प्रदेश महिला कांग्रेस के लिए ये नाम आए सामने
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कई दावेदारों के नाम सामने आए हैं. अध्यक्ष पद की दौड़ के लिए गहलोत गुट की माने जानी वाली और पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, विधायक इंदिरा मीणा और पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा के नाम को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं. वहीं, एक नाम पायलट खेमे से एक नाम सारिका चौधरी का भी सामने आ रहा है. वर्तमान में राखी गौतम महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं. हालांकि महिला कांग्रेस की निष्क्रियता को लेकर भी पार्टी के भीतर चर्चाएं हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि प्रदेश महिला कांग्रेस में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
डोटासरा-जूली की राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज!
बता दें कि हाल ही में राजस्थान कांग्रेस के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से की मुलाकात की थी. इस दौरान राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे. बैठक में राजस्थान में उप चुनाव में हार के कारणों सहित विभिन्न मुद्दों पर मंथन हुआ.
जानकारी के मुताबिक डोटासरा ने फीडबैक देते हुए कहा की राजस्थान में कांग्रेस में कई नेता अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. ऐसे नेताओं की जेब से पार्टी को निकालना होगा. निष्क्रिय नेताओं के ख़िलाफ़ एक्शन लेना होगा. चाहे कितना ही बड़ा नेता हो अगर पार्टी के लिए सक्रिय तौर पर काम नहीं करेगा तो फिर पार्टी मैं उसके लिए जगह नहीं होनी चाहिए. इसी के बाद से पार्टी में बड़े बदलाव की बात कही जा रही थी.
यह भी पढ़ेंः किरोड़ीलाल मीणा पर जमकर भड़की महिला, कैबिनेट मंत्री-सीआई विवाद का एक और वीडियो आया सामने