सिस्टम से परेशान भरतपुर की मेधावी छात्राएं, स्कूटी कबाड़ के कगार पर... लिस्ट में नाम फिर भी 1 साल से लगा रही चक्कर

भरतपुर में मेधावी छात्राएं अपनी स्कूटी के लिए 1 साल से कॉलेज के चक्कर लगा रही है. लेकिन कबाड़ हो रही स्कूटी उन्हें नहीं दिया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Scooty Scheme

Rajasthan Scooty Scheme: 12वीं क्लास की मेधावी छात्राओं के लिए  राजस्थान सरकार की कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण की जाती है. लेकिन पिछले सत्र की भरतपुर मेधावी छात्राओं के लिए सरकार द्वारा खरीदी गई स्कूटी कबाड़ होने के कगार पर पहुंच चुकी है. सत्र 2023 और 2024 की छात्राओं के लिए यह स्कूटी वितरित होनी थी, लेकिन कई छात्राओं का आरोप है कि उन्हें स्कूटी नहीं मिली है, जबकि उनका नाम लिस्ट में है. आरडी गर्ल्स कॉलेज प्रशासन का कहना है कि प्रथम चरण की छात्राओं को स्कूटी वितरित कर दी गई है और जल्द ही शेष छात्राओं को भी स्कूटी मिल जाएगी.

भरतपुर निवासी छात्रा तनु ने बताया कि उसके द्वारा 2 साल पहले आमंत्रित किया गया था लेकिन अभी तक उसे स्कूटी नहीं मिली है वह कई बार कॉलेज प्रशासन से मिल चुकी है. कॉलेज में स्कूटी खड़ी हुई है जो धूल फांक रही है.

Advertisement

परेशान हैं मेधावी छात्राएं

छात्रा मीना कुमारी ने बताया कि उसके द्वारा 1 साल पहले स्कूटी के लिए आमंत्रित किया गया था उसका लिस्ट में नाम था लेकिन 1 साल से कई बार चक्कर लगा चुकी है लेकिन उसे भी स्कूटी नहीं दी गई.  उसे भी स्कूटी का इंतजार है पता नहीं कब उसे स्कूटी मिलेगी. ऐसी एक नहीं दो नहीं बल्कि कई ऐसी छात्राएं है जिनको स्कूटी मिलनी है लेकिन उन्हें अभी तक स्कूटी नहीं दी गई है. छात्रा स्कूटी के लिए काफी परेशान हो रही है.

Advertisement

कॉलेज ने दी सफाई

आरडी गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुजाता चौहान ने बताया कि इस महाविद्यालय में स्कूटी वितरण का काम सुचारू रूप से चल रहा है सरकार की ओर से प्रथम चरण के लिए 392 स्कूटी आई थी. जिनमें से 332 स्कूटीयों का वितरण कर दिया गया. जो छात्राएं डिफॉल्टर थी उन बच्चियों को स्कूटी नहीं दी गई जिनकी संख्या 60 के आस पास थी. दूसरे चरण में 64 स्कूटीयों का वितरण होना है जिनमें हमारे पास 45 स्कूटी हैं बाकी स्कूटीयों के लिए डीलर को बोल दिया गया है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का जो काम है वह चल रहा है जल्द ही छात्राओं को स्कूटी दे दी जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान बीजेपी हेडक्वॉटर से सीएम भजनलाल ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश, कहा- संकल्प से सिद्धि तक अभियान के लिए करना है काम