Bharatpur ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. आए दिन अलग-अलग जिले में रिश्वत लेते हुए लोग गिरफ्तार किए जा रहे हैं. इस बीच भतरपुर में मंगलवार को एसीबी ने महिला थाने पर छापेमारी की. जांच पड़ताल के दौरान एसीबी को थाने में बंद लिफाफों से 4 लाख से अधिक की राशि मिली है. जानकारी के मुताबिक, एसीबी को थाने में एक मोटी रकम होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसीबी की टीम थाने में तलाशी लेने पहुंची.
15 लिफाफे में मिले रुपये
जानकारी के मुताबिक, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम को देखकर महिला थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. टीम द्वारा थाने में अलमारी और अन्य सामान को चेक किया गया तो करीब 15 लिफाफे मिले और उन पर मुकदमा नंबर डला हुआ. लिफाफों में करीब 4 लाख 30 हजार रुपए की राशि मिली है. एडिशनल एसपी अमित सिंह चौधरी के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई और थाना प्रभारी भंवर सिंह और रीडर जय सिंह से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है.
थाना प्रभारी और रीडर से पूछताछ
एसीबी एडिशनल एसपी अमित चौधरी ने बताया कि गोपियों सूचना मिली कि महिला थाने में कुछ राशि लिफाफों में रखी हुई है. मंगलवार शाम को महिला थाने पर पहुंच करके कार्रवाई की गई और तलाशी के दौरान अलमारी से 15 लिफाफे निकले. जिनमें करीब चार लाख 30 हजार रुपए मिले. उसके बाद भंवर सिंह के क्वार्टर की तलाशी ली गई. वहां 1 लाख 25 हजार मिले हैं. एसीबी को अब तक कुल राशि 5 लाख 55 हजार रुपये मिल चुके हैं है. अभी थाना प्रभारी और रीडर से पूछताछ की जारी है.
यह भी पढ़ें-
मां को खुश करने के लिए सर्वेश बना फर्जी IRS अफसर, गांव में मिलने लगा सम्मान तो नहीं बताई सच्चाई