Rajasthan: फर्जी IRS बनकर महिलाओं से ठगी करने वाले आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की. उसने बताया कि मां को खुश करने के लिए फर्जी IRS बना. जब गांव में उसे सम्मान मिलने लगा तो सच्चाई किसी को नहीं बताया. आरोपी सर्वेश कुमावत मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है. 20 साल पहले पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी आरोपी सर्वेश पर आ गई, जिसके बाद आरोपी ने सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू की. लेकिन, सफलता नहीं मिली. आरोपी ने मां को खुश करने के लिए खुद को अधिकारी बताकर गांव में माहौल बनाया. मां को झूठ बोलकर खुद को फर्जी आईआरएस अधिकारी बताया. यह बात धीरे-धीरे आसपास के गांव में फैल गई.
सर्वेश ने लोगों में बना ली अपनी पैठ
विद्याधर नगर थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया, "पूछताछ में आरोपी सर्वेश ने बताया है कि शुरुआत में तो मां को खुश करने के लिए फर्जी अधिकारी बना. लेकिन, उसके बाद लोग उसे सम्मान देने लगे. इसकी वजह से उसने लोगों को सच्चाई नहीं बताई. धीरे-धीरे लोगों के बीच अपनी पैठ जमाता गया."
अंग्रेजी में बात करके लोगों को करता था प्रभावित
थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी अंग्रेजी पढ़ने और लिखने में पूरी तरह कुशल है. महिलाओं को शिकार बनाने के लिए अंग्रेजी बोलता था, जिससे कि किसी को उस पर शक नहीं हो. आरोपी सर्वेश कुमावत ज्यादातर महिलाओं से ही बातचीत किया करता था. फिर उन्हें अपने जाल में फंसा कर उधार पैसे मांगता था. इस बात का खुलासा उसके मोबाइल फोन में पुलिस को प्राप्त हुई चैट से हुआ है.
14 नवंबर तक रिमांड पर है फर्जी IRS अफसर
आरोपी ने करीब 25 महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी की है, जिनमें अधिकतर सरकारी नौकरी में हैं. फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड पर है. 14 नवंबर को रिमांड की अवधि खत्म होगी, उसके बाद कोर्ट में पेश किया जाए जहां पुलिस कोर्ट से रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, 8 छात्र हॉस्टल से निष्कासित; 6 छात्राओं को दी चेतावनी