Rajasthan: भरतपुर में दो पक्षों के बीच खूनी भिड़ंत, लाठी-डंडों से मारपीट में 25 घायल; गांव में तैनात पुलिस बल

Rajasthan News: भरतपुर में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर जाकर धारदार हथियारों, लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हिंसक झड़प और जमकर पथराव में दोनों पक्षों के कुल 25 लोग घायल हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भरतपुर में दो पक्षों में झगड़े के बाद तनाव से उपजे हालात
NDTV

Bharatpur News: राजस्थान में भरतपुर जिले के हलैना थाना इलाके के हतिजर गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर जाकर धारदार हथियारों, लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हिंसक झड़प और जमकर पथराव में दोनों पक्षों के कुल 25 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

मेले में शुरू हुआ था विवाद

पीड़ित पक्ष के दरोगा ने बताया कि बुधवार को गांव में बहर बाबा का मेला लगा था. इसी मेले में उनके परिवार के बच्चों और गांव के ही अंकित के परिवार के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और हाथापाई हो गई थी. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने उस समय मामला शांत करा दिया और बच्चों को घर भेज दिया था.

सुबह घर में घुसकर हमला

दरोगा ने आगे बताया कि बीते दिन के बाद आज यानी शुक्रवार की सुबह अंकित ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इकट्ठा किया और धारदार हथियार और लाठी-डंडे लेकर सीधे उसके घर पर धावा बोल दिया. अंकित और उसके साथियों ने घर में घुसकर उसके पूरे परिवार पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और पथरबाजी भी की. 

 25 लोग हुए घायल लोग

इस घटना में दरोगा पक्ष के 20 लोग और हमलावर पक्ष के 5 लोग घायल हुए हैं. मामला ज्यादा हिंसक होते देख रोकने के लिए जब ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही हलैना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं. वही पुलिस ने बताया कि मामले की अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नशे में चूर था डॉक्टर इलाज के लिए बोलने पर कंबल ओढ़ के सोया, स्वास्थ्य विभाग ने किया APO

Topics mentioned in this article