Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले के बज्जू उपजिला अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के सरकारी डॉक्टर शैलेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं.
'जो करना है कर लो, मैं किसी से नहीं डरता'
बताया जा रहा है कि एक बच्चे का इलाज कराने आए परिजनों ने उनके क्वार्टर का दरवाजा खटखटाया. इस दौरान डॉक्टर नशे में दिखे. इलाज करने कि बोलने पर डॉक्टर अपने रूम में गया और कंबल ओढ़ कर सो गया. इसके बाद परिजनों ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो डॉक्टर भड़क गए और बोले, “जो करना है कर लो, मैं किसी से नहीं डरता, चाहे मंत्री हो या संतरी.”
देखिए वायरल वीडियो-:
"अरे जो करना है वो कर लो, किसी मंतरी या संतरी को कहना है तो कह दो..."
बीकानेर के बज्जू में उप जिला अस्पताल में एक डॉक्टर नशे में मिला तो बच्चे को दिखाने आए लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया. अब विभाग ने जांच करने का कहा है.
डॉक साब पहले भरतपुर CMHO थे वहां से शिकायत मिलने पर बीकानेर… pic.twitter.com/YFAU3kR0Oaडॉक्टर ने दर्ज कराई मारपीट की शिकायत
डॉ. शैलेंद्र सिंह ने बज्जू पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उनके अनुसार 22 अक्टूबर की रात को स्वरूप सिंह सहित पांच-छह लोग जबरदस्ती उनके सरकारी आवास में घुस आए. आरोप है कि इन लोगों ने डॉक्टर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की.
इतना ही नहीं आरोपियों ने 7200 रुपये नकद, एक घड़ी और सोने की अंगूठी लूट ली. जाते समय उन्होंने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
विभाग ने लिया सख्त एक्शन
वायरल वीडियो के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई की. सीएमएचओ पुखराज साध ने बताया कि संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने डॉ. शैलेंद्र सिंह को APO (Awaiting Posting Order) कर दिया है. साथ ही मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसकी जिम्मेदारी डॉ. राहुल हर्ष को सौंपी गई है.
पुलिस जांच में जुटी
बज्जू पुलिस के एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: चौथी पास ने हिला दिया सरकारी सिस्टम, गन्ने का रस बेचने वाला बना करोड़ों के फ्रॉड का मास्टरमाइंड