अंतिम संस्कार में जा रहा था परिवार, वैन और ट्रैक्टर में हुई भीषण टक्कर, चालक की मौत के साथ 11 लोग घायल

राजस्थान के भरतपुर जिले में बयाना-भरतपुर हाईवे पर सालाबाद गांव के पास ईको वैन और ट्रैक्टर की टक्कर में वैन चालक की मौत हो गई. हादसे में 11 लोग घायल हुए, जो एक ही परिवार के थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भरतपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 11 लोग घायल हो गए.

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर सालाबाद गांव के पास बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक ईको वैन और ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में वैन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में वैन में सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जो रिश्तेदारी में गमी होने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बयाना के भीमनगर जा रहे थे.

टक्कर में वैन पिचकी और ट्रैक्टर टूटा

हादसा इतना भयंकर था कि ईको वैन पूरी तरह से पिचक गई. चालक का शव वैन में फंस गया, जिसे कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला गया. ट्रैक्टर भी दो टुकड़ों में बंट गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला. सड़क पर चीख-पुकार मच गई और करीब एक घंटे तक हाईवे पर यातायात रुका रहा. 

मृतक और घायलों की पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतक चालक का नाम संजय जाटव (22) था, जो नदी गांव का रहने वाला था. घायलों में चंद्रवती (50), प्रियंका (21), दीपक जाटव (25), गुड्डी (35), खीलो (35), जयदेई (36), रेखा (25), श्यामवती (40), राधा (28), कमला (38) और दीपक की एक साल की बेटी आशिका शामिल हैं. सभी घायलों को बयाना उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से तीन को गंभीर हालत के कारण जिला आदमी अस्पताल रेफर किया गया.

हादसे के बाद सड़क जाम 

हादसे से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया. बयाना कोतवाली थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर और एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है. यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की टेंटेटिव डेटशीट, छात्र हो जाएं तैयार... जानें कितना समय बचा