Bharatpur Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में भाजपा ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं पिछले दो चुनाव में खाता न खोल पाने वाली कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. प्रदेश की भरतपुर सीट पर भी कांग्रेस की संजना जाटव विजयी रही हैं. उन्होंने भाजपा के राम स्वरूप कोली को 50 हजार से अधिक वोटों से लोकसभा चुनाव में हराया है.
सीएम शर्मा का रहा गढ़
बता देंकि भरतपुर सीएम भजनलाल शर्मा का ग्रह जिला भी है. 2024 के चुनाव में भरतपुर लोकसभा सीट पर 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह मतदान 2019 में हुए मतदान से 5.90 फीसदी कम है. 2019 में भरतपुर में 53.33 प्रतिशत का मतदान हुआ था. अब तक हुए लोकसभा चुनाव में 7 बार कांग्रेस, 6 बार भाजपा, 2 बार जनता दल और 2 बार निर्दलीय सांसद चुने गए.
कांग्रेस ने की सेंधमारी
इस बार चुनाव नतीजे में कांग्रेस ने सीएम भजनलाल शर्मा के गढ़ में सेंधमारी करते हुए बड़ी जीत दर्ज की. कांग्रेस की संजना जाटव ने भाजपा के राम स्वरूप कोली को 51983 वोटों से हराया. संजना को 5 लाख 79 हजार 890 हासिल किए, वहीं भाजपा के राम स्वरूप कोली को 5 लाख 27 हजरा 907 वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए यहांं देखें: Election Results 2024 LIVE Updates: रुझानों में इंडी गठबंधन भी 200 पार, NDA से इतनी सीटें पीछे