Rajasthan: भरतपुर में भाई ने भरा 1 करोड़ 21 लाख का मायरा, 500-500 के नोटों की गड्डियां देख चौंधिया गई मेहमानों की आंखें

Rajasthan News: भरतपुर में एक भाई ने अपने भांजे की शादी में मायरे की रस्म को निभाते हुए बहन को 1 करोड़ 21 लाख 101 रुपये का मायरा भरा. जिससे 500 500 के नोटों की गड्डियां देख हर किसी की आंखें चौंधिया गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भरतपुर में मामा ने भांजे की शादी में भरा 1 करोड़ 21 लाख का मायरा
NDTV

Bharatpur  News: राजस्थान में शादियों का मौसम हमेशा चर्चा में रहता है क्योंकि इन समारोहों में की जाने वाली रस्में अक्सर पूरे राज्य में उत्सुकता का विषय बन जाती हैं. राज्य में ज्यादातर विवाह में एक ऐसा ही रिवाज देखने को मिलता है जिसमें हमेशा तोहफों और नोटों की गड्डियों की बारिश होती है. उस रिवाज को यहां मायरा कहते हैं, जिसे राजस्थान के अलावा दूसरे इलाकों में भात भराई की रस्म कहते हैं. यह हाल ही में राज्य के भरतपुर में निभाई गई. जिसमें एक मामा ने अपने भांजे की शादी में बहन को 1 करोड़ 21 लाख 101 रुपये का मायरा भरा. इस रस्म को निभाते वक्त भाई ने अपनी बहन को टोकरी में 500 रुपये के नोटों की गड्डियां दी. जिसे देख वहां मौजूद मेहमान  हैरान रह गए. 

डॉक्टर भांजे की शादी में मामा और नाना भरा करोड़ों का मायरा

यह मायरा भरतपुर जिले के बयाना के सिकंदरा गांव में दिया गया. जिसमें करौली जिले के नांगल गांव के रहने वाले मामाओं ने अपने डॉक्टर भांजे की होने वाली शादी में 1 करोड़ 21 लाख 101 रुपये का दिया. दूल्हे के मामा गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़े बिजनेसमैन हैं. और उसके नाना राजन सिंह पटेल मूल रूप से नांगल गांव के रहने वाले हैं. यह रस्म दूल्हे प्रवीण की मां संतोष के मामा और पिता ने निभाई.

दुल्हे के मामा अहमदाबाद  के बड़े बिजनेसमैन है

दूल्हे के चाचा एडवोकेट मनोज पटेल ने बताया कि यह 'मायरा' 10 दिसंबर को करौली जिले के नांगल दुर्गासी ताली खेड़ा में रहने वाली उनकी भाभी के मायके वालों ने भरा है.  उनके भाई पेशे से बड़े बिजनेसमैन हैं और गुजरात के अहमदाबाद में उनका स्टील, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बड़ा बिजनेस है. बहन के सम्मान में उन्होंने यह रस्म बहुत ही शाही अंदाज में निभाई, जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

कौन है दूल्हा जिसके मामा ने भरा 1 करोड़ 21 लाख का मायरा

दूल्हा प्रवीण पटेल, जो AIIMS दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर काम कर रहा है, सिकंदरा गांव का रहने वाला है.उसके चाचा एडवोकेट मनोज पटेल ने बताया कि दूल्हे के पिता हेमंत पटेल देहरादून में प्राइवेट क्लिनिक चलाते हैं, जबकि उसकी मां संतोष पटेल हाउसवाइफ हैं। दूल्हे के दादा बनयसिंह गुर्जर बयाना कोर्ट में सीनियर एडवोकेट हैं और ग्राम पंचायत नाहरौली सिकंदरा के सरपंच भी रह चुके हैं. बारात 12 दिसंबर को करौली जिले के खेड़ला गांव जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भांजे की शादी में मामा ने भरा 27 लाख का मायरा, 11 तोला सोना और 41 तोला चांदी भेंट किए

Topics mentioned in this article