विज्ञापन

भांजे की शादी में मामा ने भरा 27 लाख का मायरा, 11 तोला सोना और 41 तोला चांदी भेंट किए

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने गांव में इतना बड़ा मायरा पहली बार देखा है. भाइयों के इस प्रेम और इंसानियत भरे कदम की लोग सराहना कर रहे हैं.

भांजे की शादी में मामा ने भरा 27 लाख का मायरा, 11 तोला सोना और 41 तोला चांदी भेंट किए
मामा ने भांजे की शादी में भरा 27 लाख का मायरा.

सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखंड के पचार गांव में एक गरीब विधवा बहन की मदद के लिए भाइयों ने ऐसा मायरा भरा, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. बहन संतोष देवी स्वामी के बेटे सुभाष स्वामी की शादी में मारवाड़ के कुटियासनी (नागौर) से आए भाइयों घनश्याम, रामकिशोर और गोवर्धन स्वामी ने कुल 27 लाख रुपए का मायरा भरकर रिश्तों की सच्ची मिसाल पेश की. भाइयों ने अपनी बहन के भरे मायरे में 11 लाख रुपए नगद, 11 तोला सोना, 42 तोला चांदी और कपड़े भेंट किए.

पिता की 7 साल पहले हो गई थी मौत 

सुभाष स्वामी के पिता बजरंग लाल स्वामी का 7 साल पहले निधन हो गया था, जिसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. बेटे की शादी में भाइयों का यह सहयोग बहन संतोष देवी के लिए भावुक कर देने वाला पल बन गया. उन्होंने कहा, "भाइयों ने जिस तरह से साथ दिया, वह मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है."

27 लाख मायरा की चर्चा

पचार गांव में विधवा बहन के घर आए मायरा पूरे इलाके के लिए प्रेरणा और इंसानियत का स्रोत बन चुका है. जिसकी चर्चा भी इलाके में काफी हो रही है. भाइयों द्वारा अपनी विधवा बहन के बेटे की शादी में भर गया मायरा न सिर्फ बहन के परिवार के लिए संबल साबित हुआ, बल्कि पूरे पचार गांव के लिए भी प्रेरणा बन गया.

ग्रामीण बोले- पहली बार इतना बड़ा मायरा देखा  

ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने पहली बार इतना बड़ा मायरा आते देखा है. इससे पहले गांव में ही नहीं बल्कि आसपास में भी इतना बड़ा मायरा नहीं भरा गया. हर कोई भाइयों के इस प्रेम और सहयोग की भावना की सराहना कर रहा है. मायरे के दौरान सुभाष की मां संतोष देवी भी भावुक हो गईं. लोगों ने कहा कि ऐसा मायरा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा.

यह भी पढ़ें: भांजों की शादी में 2 करोड़ का मायरा, मामा ने दिए 1.11 करोड़ कैश, 31 तोला सोना और सवा किलो चांदी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close