Bikaner wedding mayra: बीकानेर के नोखा में दो मामा ने मिलकर भांजों की शादी में करीब 2 करोड़ रुपए का मायरा भरा. 1 नवंबर की शाम को नोखा में गिरधारी और जगदीश गोदारा के बच्चों की शादी में मायरा की रस्म हुई. सीनियाला गांव के निवासी भंवर और जगदीश लेघा ने अपनी बहन मीरा के बच्चों की शादी में रस्म निभाई. इसमें एक करोड़ 11 लाख नगद, सवा किलो चांदी और 31 तौला सोना भी दिया. सोना और चांदी की कीमत करीब 45 लाख बताई जा रही है. मायरे का वीडियो सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय़ बना हुआ है. वहीं, लोगों ने इसे यादगार पल भी बताया.
मायरे का वीडियो वायरल
जेपी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक भंवर लेघा और जगदीश लेघा ने अपनी बड़ी बहन मीरा के बच्चों की शादी में मायरा भरा. मीरा के दो बच्चों की शादी है. भंवर लेघा ने बताया कि हम दो भाई और तीन बहनें है. यह हमारे परिवार का पहला मायरा है. इसकी चर्चा अब पूरे जिले में जोरों पर है. स्थानीय लोगों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह इस भव्य आयोजन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
लोग बोले- यह परिवार और परंपरा के प्रति सम्मान का प्रतीक
कार्यक्रम में शामिल लोगों का मानना है, "यह सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार और परंपरा के प्रति सम्मान का प्रतीक है. दोनों भाइयों ने भांजों के प्रति अपना स्नेह और जिम्मेदारी निभाने के लिए इसे यादगार बनाया. समारोह में गहनों, कपड़ों और नकदी के साथ-साथ रिश्तों की गहराई झलकती दिखी."
यह भी पढ़ेंः अगले 2 दिन राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, 4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान