Rajasthan: रीट पास करने के लिए दिए थे 20 लाख, वापस मांगा तो मिली धमकी; अब 25 द‍िन से लापता

Rajasthan News: पति ने REET में नौकरी के लिए 20 लाख रुपए दिए थे।धोखे में आकर उसने पैसे वापस मांगे जिसके बाद पति गायब हो गया है और पत्नी दर-दर गुहार लगा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर के वैरा थाना क्षेत्र में एक पत्नी द्वारा 25 दिनों से अपने पति की तलाश करने का मामला सामने आया है. महिला न्याय के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय भी पहुंची है और जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.

रीट परीक्षा में पास कराने के दिए थे 20 लाख

महिला ने बताया कि वह जिले के वैर थाना क्षेत्र के हरिहर गांव की रहने वाली है. उसका नाम पूनम बाई बैरवा है. जयपुर निवासी राजेश कुमार गर्ग ने उसके पति प्रहलाद को REET में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए हड़प लिए थे. जब उसके पति की सरकारी नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसे मांगे. जिस पर आरोपी ने 2 लाख 70 हजार रुपए लौटा दिए. बाकी रकम के लिए उसने चेक दिया. लेकिन वह बाउंस हो गया. जिसको लेकर वैर कोर्ट में केस चल रहा था.

Advertisement

कोर्ट में पेशी के बाद से हुआ गायब

इसी मामले के सिलसिले में उसका पति 26 मार्च को कोर्ट गया था और उसके बाद घर नहीं लौटा. तब से वह उसे तलाश रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. वैर थाने में अपहरण की शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने अपहरण की जगह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की.

Advertisement

कोर्ट में पेशी के बाद से हुआ गायब

इसी मामले के सिलसिले में उसका पति 26 मार्च को कोर्ट गया था और उसके बाद घर नहीं लौटा. तब से वह उसे तलाश रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. वैर थाने में अपहरण की शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने अपहरण की जगह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की,

Advertisement

अपहरण की मिली थी धमकी

केस दर्ज होने के बाद आरोपी राजेश कुमार गर्ग के दोस्त रवि ने पति को केस वापस लेने की धमकी दी थी. इन दोनों के अलावा जितेंद्र उर्फ ​​धर्मेंद्र धाकड़ ने भी नौकरी लगवाने के नाम पर पति से 4.5 लाख रुपए लिए थे. जब उससे पैसे मांगे गए तो वह टालमटोल करने लगा और अपहरण की धमकी देने लगा. इसी वजह से शक है कि राजेश कुमार और जितेंद्र धाकड़ में से किसी ने 26 मार्च को प्रहलाद का अपहरण किया.

25 दिन से लापता  है पति लापता

प्रहलाद के परिजनों ने जब 27 मार्च को उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई तो वैरा थाने ने अपहरण की जगह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. 25 दिन से लापता पूनम के पति का अभी तक पता नहीं चल पाया है. निराश होकर पूनम अपने परिजनों और गांव वालों के साथ कलेक्टर के पास पहुंची. कलेक्टर अमित यादव से मिलकर उसने पति को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाई और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया.

यह भी पढ़ें: 

Topics mentioned in this article