विज्ञापन

Rajasthan: रीट पास करने के लिए दिए थे 20 लाख, वापस मांगा तो मिली धमकी; अब 25 द‍िन से लापता

Rajasthan News: पति ने REET में नौकरी के लिए 20 लाख रुपए दिए थे।धोखे में आकर उसने पैसे वापस मांगे जिसके बाद पति गायब हो गया है और पत्नी दर-दर गुहार लगा रही है.

Rajasthan: रीट पास करने के लिए दिए थे 20 लाख, वापस मांगा तो मिली धमकी; अब 25 द‍िन से लापता
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर के वैरा थाना क्षेत्र में एक पत्नी द्वारा 25 दिनों से अपने पति की तलाश करने का मामला सामने आया है. महिला न्याय के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय भी पहुंची है और जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.

रीट परीक्षा में पास कराने के दिए थे 20 लाख

महिला ने बताया कि वह जिले के वैर थाना क्षेत्र के हरिहर गांव की रहने वाली है. उसका नाम पूनम बाई बैरवा है. जयपुर निवासी राजेश कुमार गर्ग ने उसके पति प्रहलाद को REET में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए हड़प लिए थे. जब उसके पति की सरकारी नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसे मांगे. जिस पर आरोपी ने 2 लाख 70 हजार रुपए लौटा दिए. बाकी रकम के लिए उसने चेक दिया. लेकिन वह बाउंस हो गया. जिसको लेकर वैर कोर्ट में केस चल रहा था.

कोर्ट में पेशी के बाद से हुआ गायब

इसी मामले के सिलसिले में उसका पति 26 मार्च को कोर्ट गया था और उसके बाद घर नहीं लौटा. तब से वह उसे तलाश रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. वैर थाने में अपहरण की शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने अपहरण की जगह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की.

कोर्ट में पेशी के बाद से हुआ गायब

इसी मामले के सिलसिले में उसका पति 26 मार्च को कोर्ट गया था और उसके बाद घर नहीं लौटा. तब से वह उसे तलाश रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. वैर थाने में अपहरण की शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने अपहरण की जगह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की,

अपहरण की मिली थी धमकी

केस दर्ज होने के बाद आरोपी राजेश कुमार गर्ग के दोस्त रवि ने पति को केस वापस लेने की धमकी दी थी. इन दोनों के अलावा जितेंद्र उर्फ ​​धर्मेंद्र धाकड़ ने भी नौकरी लगवाने के नाम पर पति से 4.5 लाख रुपए लिए थे. जब उससे पैसे मांगे गए तो वह टालमटोल करने लगा और अपहरण की धमकी देने लगा. इसी वजह से शक है कि राजेश कुमार और जितेंद्र धाकड़ में से किसी ने 26 मार्च को प्रहलाद का अपहरण किया.

25 दिन से लापता  है पति लापता

प्रहलाद के परिजनों ने जब 27 मार्च को उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई तो वैरा थाने ने अपहरण की जगह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. 25 दिन से लापता पूनम के पति का अभी तक पता नहीं चल पाया है. निराश होकर पूनम अपने परिजनों और गांव वालों के साथ कलेक्टर के पास पहुंची. कलेक्टर अमित यादव से मिलकर उसने पति को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाई और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया.

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close