लड़की को छेड़कर भागना मनचले को पड़ा भारी, पहले ढ़ूंढ़ा फिर जूतों से बीच सड़क पर की पिटाई, वीडियो वायरल 

भरतपुर में पैदल अपने काम पर जा रही लड़की को एक मनचला छेड़कर निकल गया. इसके बाद लड़की ने उसे ढ़ूंढ़ निकाला और ऐसा सबक सिखाया की वह हमेशा याद रखेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वीडियो वायरल

Bharatpur Molestation News: सड़क मनचलों से ज्यादातर लड़कियां परेशान रहती हैं, और इनके हौसले तब बुलंद होते हैं जब इन्हे कोई रोकने वाला नहीं होता. कहीं भी लड़की देखते ही ऐसे प्रवृत्ति के लोग उन्हे कुछ भी कमेंट करने से गुरेज नहीं करते हैं. लेकिन राजस्थान की एक लड़की ने ऐसे युवक को सबक सिखाकर समाज एक पॉजिटिव मैसेज दिया है. यह मामला भरतपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां एक साइकिल सवार युवक को बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. युवती ने राहगीरों की मदद से युवक का पीछा कर पकड़ा.जिसके बाद उसने युवक की थप्पड़ों और जूतों से जमकर पिटाई कर दी.

पैदल ड्यूटी करने जा रही लड़की से छेड़छाड़

शहर स्थित गोपालगढ़ निवासी अंजलि शर्मा ने बताया कि वह एक मोटर्स कंपनी में में जॉब करती हैं. 8 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे वह पैदल अपनी ड्यूटी पर जा रही थी. इस दौरान केतन गेट के पास साइकिल पर एक युवक आया और उसको छेड़ते हुए निकल गया. इस दौरान लड़की ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह युवक साइकिल पर था और आगे निकल गया.

Advertisement

लड़की ने रास्ते में आ रहे एक बाइक सवार को रोका और उससे पूरी बात बताई. बाइक सवार ने लड़की को बाइक पर बैठाकर साइकिल पर जा रहे लड़के का पीछा किया. शहर के गोवर्धन गेट पर युवक दिखा और वह तेजी से साइकिल चलाकर वहां से भागने लगा. 

Advertisement

लड़की ने मनचले को खोजकर पीटा

लड़की ने पैदल साइकिल सवार युवक का पीछा किया. राहगीरों ने पीछा करता देख युवक को पकड़ लिया. लड़की ने बताया कि उसने युवक की थप्पड़ों और जूतों से जमकर पिटाई की. घटना को देख मौके पर काफी लोग जुट गए. इस दौरान युवक लड़की से माफी मांगने लगा. इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने भी साइकिल सवार युवक के दो थप्पड़ जड़ दिया.

Advertisement

अंजलि ने बताया की पिटाई करने के बाद युवक वहां से चला गया. युवक कौन था कहां का रहने वाला था यह पता नहीं है. पुलिस में भी कोई शिकायत नहीं दी गई है. हालांकि अंजलि ने एक मैसेज दिया है कि प्रत्येक व्यक्ति के घर में मां और बहन है किसी भी बहन बेटी पर फब्तिया नहीं कसनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में जमीन हो रही है 'जहरीली', रिसर्च में हुआ है बड़ा खुलासा

Topics mentioned in this article