भरतपुर सांसद संजना जाटव को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी, रेहाना रियाज को इस राज्य की मिली कमान

कांग्रेस की टॉप लीडरशिप ने राजस्थान की दो बड़ी महिला नेताओं पर भरोसा जताते हुए अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भरतपुर सांसद संजना जाटव और रेहाना रियाज को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan News: राजस्थान की दो बड़ी महिला कांग्रेस नेताओं को शीर्ष नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. भरतपुर से सांसद संजना जाटव और पूर्व मंत्री रेहाना रियाज चिश्ती पर कांग्रेस की टॉप लीडरशिप ने बड़ा भरोसा जताते हुए अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी है. मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन दोनों महिला नेताओं को प्रभारी नियुक्त किया है.

संजना जाटव को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल ने बताया कि संजना जाटव को मध्य प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व मंत्री रेहाना रियाज चिश्ती को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया है. बड़ी बात है कि पिछले साल सितंबर महीने संजना जाटव को संसद की जल संसाधन समिति का सदस्य बनाया गया था.

गुजरात और पंजाब में भी प्रभारी नियुक्ति

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, ओडिशा और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने नया प्रभारी नियुक्त किया है. श्रीनिवास बीवी को गुजरात, सचिन सावंत को तेलंगाना और सूरज ठाकुर को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढे़ं-

Rajasthan: कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट का काउंटडाउन शुरू, दावेदारों में विधायक-मंत्री समेत 49 दिग्गजों के भी नाम शामिल

जल्द हो सकती है राजस्थान में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की घोषणा, 50 में से 48 जिलों में पैनल तैयार, देखिये लिस्ट

Advertisement