Rajasthan: डीग में हमलावरों ने घर में घुसकर की फायरिंग, छर्रे लगने से मां और 7 माह की बेटी घायल

फायरिंग में 7 माह की किटटू पुत्री बंटी गुर्जर व सोनिया गुर्जर पत्नि बंटी गुर्जर के छर्रे लगने से घायल हो गए. तुरंत दोनों को कामां के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीग में हमलावरों ने घर में घुसकर की फायरिंग

Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में पुरानी रंजिश को लेकर एक परिवार पर अज्ञात हमलावरों के द्वारा फायरिंग कर दी गई. जिसमें मां- बेटी छर्रे लगने से घायल हो गई. फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक, घायल मां-बेटी को कामां अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.

छर्रे लगने से मां-बेटी घायल

पुलिस के अनुसार, कस्बां के तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित बडी परिक्रमा मार्ग निवासी बंटी गुर्जर पुत्र सीताराम गुर्जर के रिहायशी मकान पर पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार शाम को अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. जिसमें 7 माह की किटटू पुत्री बंटी गुर्जर व सोनिया गुर्जर पत्नि बंटी गुर्जर के छर्रे लगने से घायल हो गए. तुरंत दोनों को कामां के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डॉक्टरों ने भरतपुर आरबीएम रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बदमाशों ने फायरिंग क्यों की, पुलिस इसकी जांच कर रही है. साथ ही हमलावरों की तलाश की जा रही है. 

दूसरे गांव के लोगों से झगड़े की बात

कामां सीओ धर्मराज चौधरी ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है. घटना के सम्बन्ध में बंटी गुर्जर के द्वारा बिलौंद व अन्य गांव के लोगों से दोपहर को झगड़ा होना बताया जा रहा है. इसी बात को लेकर सांय को फायरिंग होनी बताई गई है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Kota Suicide: कोटा में एक और सुसाइड, JEE परीक्षा से 3 दिन पहले कोचिंग छात्र ने दी जान

जयपुर में युवक ने की गर्भवती पत्नी व बुआ की हत्या; फिर खुद लगाई फांसी; बेटे पर भी हथौड़ी से किया हमला