विज्ञापन

जयपुर में युवक ने की गर्भवती पत्नी व बुआ की हत्या; फिर खुद लगाई फांसी; बेटे पर भी हथौड़ी से किया हमला

Rajasthan News: बच्चों को चिल्लाता देख आसपास के लोग तुरंत पंकज के घर की ओर दौड़े, तब तक पंकज ने पत्नी और बुआ की हत्या करके खुद भी फांसी लगा ली.

जयपुर में युवक ने की गर्भवती पत्नी व बुआ की हत्या; फिर खुद लगाई फांसी; बेटे पर भी हथौड़ी से किया हमला
युवक ने की गर्भवती पत्नी व बुआ की हत्या; फिर खुद लगाई फांसी

Jaipur Murder News: राजस्थान के जयपुर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. करधनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी और विधवा बुआ की हथौड़ी से वार करके हत्या कर दी. साथ ही अपने छोटे बेटे के सिर पर भी हथौड़ी से मार दिया. इसके बाद युवक ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तीनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, आखिर युवक ने निर्मम तरीके से पत्नी और बुआ की हत्या क्यों की.

आर्थिक तंगी से परेशान था पंकज

पुलिस के अनुसार, करधनी थाना क्षेत्र में बेनाड़ स्टेशन के पास पंकज कुमावत (36) अपनी पत्नी सुनीता कुमावत, विधवा बुआ मधु (55) और 9 वर्षीय बेटे यांश के रहता था. उसकी पत्नी सुनीता 2 महीने की गर्भवती थी. शुरुआती जांच में पता चला कि पकंज ऑटो चलाता था, लेकिन घर की आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से अक्सर वह परेशान रहता था.  

बेटे यांश पर भी किया हमला

सोमवार को घर पर आने के बाद पत्नी पर हथौड़ी से हमला कर दिया. सुनीता की चीख सुनकर बेटा यांश दौड़कर आया तो पंकज ने अपने बेटे पर भी हथौड़ी मार दिया. बड़ी मुश्किल से बेटे की जान बची. शोर पर विधवा बुआ मधु ने दौड़कर यांश को पीछे किया, जिस पर आरोपी पंकज ने बुआ पर भी हमला कर दिया. जिस वक्त ये घटना हुई, उस दौरान पंकज के घर में उसका भतीजा हिमांक भी मौजूद था.

फर्श पर खून ही खून नजर आया

मौका मिलते ही हिमांक और यांश जान बचाकर जोर-जोर से चिल्लाते हुए वहां से भाग निकले. बच्चों को चिल्लाता देख आसपास के लोग तुरंत पंकज के घर की ओर दौड़े, तब तक पंकज ने पत्नी और बुआ की हत्या करके खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पड़ोसी जब घर में पहुंचे तो चारों तरफ फर्श पर खून ही खून नजर आया.

पंकज की पत्नी सुनीता और बुआ मधु का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था, जबकि पंकज का शव फंदे से लटका हुआ मिला. तुरंत लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढे़ं- Kota Suicide: कोटा में एक और सुसाइड, JEE परीक्षा से 3 दिन पहले कोचिंग छात्र ने दी जान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close