भरतपुर के शातिर चोरों की गैंग का भंडाफोड़, कपड़े के कारोबार में हुआ घाटा तो शुरू की चोरी, 80 लाख रुपए की चोरी का खुलासा

Bharatpur Police Action: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार को पुलिस ने शातिर चोरों के एक गैंग का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने 80 लाख रुपए की चोरी की कहानी का खुलासा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भरतपुर पुलिस के गिरफ्त चढ़े शातिर चोर.

Bharatpur Police Action: कपड़े के कारोबार में नुकसान होने पर चोरों की गैंग बना ली. फिर इस गैंग ने 80 लाख रुपए के माल की चोरी की. लेकिन अब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है. जहां सेवर थाना क्षेत्र स्थित 10 जनवरी को एक कंपनी से हुई 80 लाख के एल्यूमिनियम तार के चोरी का खुलासा करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. एल्यूमिनियम तार और तारों को पिघलाकर बनाई गई सिल्ली के साथ 2 चारपहिया वाहनों को जब्त किया है. इस चोरी का मास्टर माइंड दीपक है. जिसे व्यापार में घाटा हुआ और उसकी भरपाई के लिए गैंग बनाकर चोरी शुरू कर दी.

10 जनवरी को पुलिस को मिली थी शिकायत

ग्रामीण सीओ आकांक्षा ने बताया कि 10 जनवरी को सेवर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज हुआ था जिसमें बताया गया कि नेशनल हाइवे 21 पर ग्राम झीलरा शिव फार्म हाउस में एक कॉर्पोरेशन लिमिटेड का स्टोर बना हुआ है. जिसमें कंपनी के विद्युत तार रखे हुए.. 10 जनवरी को कंपनी के लोगों ने सीसीटीवी कैमरे चेक किया और उसमें 7 से 8 लोग संदिग्ध नजर आए.

Advertisement

32 रैकेट ड्रम के तारों की चोरी की थी

जब चेक किया गया तो पता चला कि स्टोर के बाहर रखे 32 रैकेट ड्रम के तारों को चोरी कर ले गए है. जिनकी कीमत 80 लाख रुपए है. मामला दर्ज होते ही सेवर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. घटनास्थल के आस-पास के मार्गों पर पुलिस ने निगरानी के लिए टीम गठित की और 13 जनवरी मध्य रात्रि को एक कार संदिग्ध नजर आई. 

Advertisement

जब पुलिस ने कार को रुकवाया तो उसमें बैठे लोग इधर-उधर भागते नजर आए. पुलिस ने भागते हुए लोगों का पीछाकर पकड़ा. जब पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया और फिर चोरी करने की बात कही. इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

एल्यूमिनियम तार को पिघलाकर बनाई सिल्ली

आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी किए तार को मथुरा के शिवा जी नगर कान्हा इंटरप्राइजेज को बेचा है. वहां से पुलिस ने 54 क्विंटल एल्यूमिनियम का तार और तार को पिघलाकर बनाई गई सिल्ली को बरामद किया है.इसके अलावा एक कार और एक लोडिंग टेंपो को भी बरामद किया है.

इन चोरों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया .जहां से 6 आरोपियों को जेसी और एक आरोपी दीपक को तीन दिन की पीसी रिमांड पर सौंपा है. पकड़े गए आरोपी मथुरा थाना क्षेत्र निवासी दीपक, विकास उर्फ भोलन उर्फ बिक्की, प्रताप उर्फ कालू रोहताश, उमेश कुमार,चरण सिंह उर्फ दीपेश साथ ही सलेमपुर नई दिल्ली निवासी इदरीश को गिरफ्तार किया है.

चोरी के तार चांदी कारोबारी को बेचे जाने की आशंका

जानकारी के मुताबिक मथुरा में चांदी का बड़ा कारोबार है जहां एल्युमिनियम के तार को चांदी में उपयोग किया जाता है. पुलिस अंदाजा लगा रही है. यह इस तार को कहीं ना कहीं चांदी के व्यापारियों बेचा करते होंगे. मुख्य आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. अन्य खुलासे होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें - गिरफ्तारी से डरे कांग्रेस के 15 कार्यकर्ताओं ने सीधे कोर्ट पहुंचकर किया सरेंडर, पूर्व मंत्री सहित कुल 42 लोगों पर है आरोप