Bharatpur: राजस्थान पुलिस के 4 जवान लाइन हाजिर, 1 सस्पेंड; CM भजनलाल पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: भरतपुर में डीएसटी टीम को सीएम के नाम को लेकर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद 5 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rajasthan Police Viral Video: "पंडित जी खुद को CM मत समझो, भजनलाल भी बचाने नहीं आएगा", ये बोल है राजस्थान पुलिस के एक जवान का. जवान सीएम भजनलाल शर्मा के होमटाउन भरतपुर में तैनात है. जवान ने जिस व्यक्ति को ये बातें कहीं उनकी भरतपुर में भी चाय की दुकान है. हालांकि पुलिस का जवान यह बोलते समय भूल गया कि उसका यह बयान उसे कितना पीछे कर सकता है. पुलिस जवान का यह बयान चाय की दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसका वीडियो वायरल होने पर न केवल उस जवान बल्कि उसके साथ वहां मौजूद डीएसटी के चार अन्य जवानों पर बड़ी गाज गिरी है. 

4 जवान लाइन हाजिर, एक सस्पेंड

दरअसल राजस्थान के भरतपुर में डीएसटी टीम को सीएम के नाम को लेकर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. दअरसल डीएसटी टीम के पुलिसकर्मी एक चाय के दुकानदार को धमकाते हुए कहा कि सीएम भी बचाने नहीं आएंगे. यह पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया. जब यह मामला IG और SP के संज्ञान में आया तो IG के निर्देश पर SP ने 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर के साथ एक को सस्पेंड कर दिया.

Advertisement

भरतपुर-आगरा हाईवे स्थित चाय की दुकान पर पहुंची थी टीम

4 फरवरी का मामला है भरतपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक चाय की दुकान के बाहर घूम रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी. डीएसटी टीम को शक था की यह दुकानदार अवैध शराब व मादक पदार्थ बिक्री कर रहा है जिसके चलते दुकान के आस पास भीड़ लगी हुई है. 

दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो

लेकिन इसी दौरान डीएसटी टीम के पुलिसकर्मी दुकानदार को धमकाते है. दुकानदार पुलिस कर्मियों से कह रहा है कि इस भीड़ की मेरे को जानकारी नहीं है. मैं सिर्फ चाय और खाने-पीने का सामान बेचता हूं. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी कहता है, पंडित जी खुद को सीएम मत समझो. भजनलाल भी बचाने नहीं आएगा. यह पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसका वीडियो सामने आने पर 5 जवानों पर गाज गिरी है. 

वीडियो वायरल होने पर जब यह मामला भारतपुर आईजी राहुल प्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के संज्ञान में आया तो पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर और एक को सस्पेंड कर दिया है.

इन पांच जवानों पर गिरी गाज

क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के निवासी हैं और उन्हीं के गृह जिले की पुलिस इस तरह की टिप्पणी करें तो शोभा नहीं देती इसी को लेकर के पुलिस के अधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है. डीएसटी में तैनात दिनेश, जगदीश, मधुसूदन व लक्ष्मण को लाइन हाजिर किया गया है. जबकि रितेश को सस्पेंड कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान के अधिकारियों ने बेच दी 30 करोड़ की 111 बीघा सरकारी जमीन, मामला सामने आते ही मचा हड़कंप