भरतपुर में 'चाय बिस्किट' की शूटिंग के लिए पहुंचे राजपाल यादव बोले- "लगता है कि यहां से वर्षों का नाता है"

राजस्थान के भरतपुर जिले में अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंच बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने बताया कि यह जगह उन्हें अपने घर जैसी लग रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिनेता राजपाल यादव.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने कार्यकाल में लगातार प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं और इसके अच्छे परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों की अब राजस्थान में शूटिंग में हो रही है. राज्य के भरतपुर जिले में गुरुवार को बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजपाल यादव ने शूटिंग की. भरतपुर में राजपाल यादव की नई फिल्म 'चाय बिस्किट' की शूटिंग भरतपुर से शुरू हुई है. उन्होंने अपनी टीम के साथ भरतपुर के अलग-अलग इलाकों में शूटिंग की.

घर जैसा लगा भरतपुर में आकर

इस मौके पर राजपाल यादव ने बताया कि भरतपुर उन्हें अपने घर जैसा लग रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से सटा होने के कारण उन्हें यहां आकर ऐसा लग रहा है कि उनका भरतपुर से वर्षों का नाता है. उन्होंने कहा,"यहां आकर अच्छा लग रहा है. भरतपुर से निकलना कई बार हुआ लेकिन, शूटिंग करने का सौभाग्य पहली बार मिला है." 

Advertisement

राजपाल यादव ने कहा,"भरतपुर एक ऐतिहासिक शहर है. महाराजा सूरजमल ने भरतपुर को बसाया था. यहां पर काफी चीजें पुरानी हैं. भरतपुर की अपनी एक संस्कृति है. भरतपुर ब्रज से भी सटा हुआ है, और ब्रज भूमि हमारी कुल भूमि है. यह क्षेत्र यूपी से सटा हुआ है. इसलिए ऐसा लगता है कि भरतपुर से हमारा वर्षों का नाता है."

Advertisement

राजपाल यादव की छवि एक कॉमेडियन अभिनेता की है. ये पूछे जाने पर कि वो किस कलाकार  को सबसे बड़ा कॉमेडियन मानते हैं, उन्होंने कहा," मुझे नहीं पता कि कॉमेडियन कौन होता है और ट्रेजडियन कौन होता है, मुझे बस ये पता है कि एंटरटेनर होता है, और दुनिया में बहुत से एंटरटेनर हुए हैं." 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 4 पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर की दूरी पर लगी भीषण आग, पहुंची 7 दमकल की गाड़ियां... मच गई अफरातफरी