भरतपुर में बड़ा सड़क हादसा: पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत, ग्रामीणों ने थार गाड़ी में लगाई आग

टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे के बाद बाइक में आग लग गई और बाइक सवार दंपति की दो बच्चों के साथ जान चली गई.  गुस्साए लोगों ने बाइक को टक्कर मारने वाली थार गाड़ी में भी आग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भरतपुर में बड़ा सड़क हादसा

राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. नदबई जनुथर मार्ग पर हुए भीषण हादसे में बाइक सवार दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई व एसयूवी पलट गई और पास के एक खेत में जा गिरी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतको के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. 

दहवा कुम्हेर निवासी हैं मृतक

पुलिस के अनुसार, शनिवार को नदबई जनुथर मार्ग पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ. लुहासा के पास एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी. इस बाइक पर दहवा कुम्हेर निवासी नटवर अपनी पत्नी औऱ दो बच्चों को लेकर ससुराल जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई व एसयूवी पलट गई और पास के एक खेत में जा गिरी. 

पीड़ितों की पहचान नटवर (35), उनकी पत्नी पूजा, उनके 18 महीने के बेटे दीपू और छह साल की बेटी परी के रूप में हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, परिवार नदबई जा रहा था. यह दुर्घटना उनके गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर हुई. चारों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एसयूवी चालक नरेश दुर्घटना में घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों ने थार गाड़ी को किया आग के हवाले

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे के बाद बाइक में आग लग गई और बाइक सवार दंपति की दो बच्चों के साथ जान चली गई. उधर थार गाड़ी में भीषण आग लग गई जो पूरी तरह से जलकर राख हो गई. सूचना पर आई दमकल गाड़ी ने थार गाड़ी में लगी आग को बुझाया. वहीं, पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

जैसलमेर बस हादसे में एक और व्यक्ति की मौत, जोधपुर के अस्पताल में तोड़ा दम; अब तक 23 की जा चुकी जान

Rajasthan Road Accident: सिर धड़ से अलग, सीने में घुसा शीशा: पाली में बस पलटने से 2 मासूमों की दर्दनाक मौत; 28 यात्री घायल

Advertisement