
राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. नदबई जनुथर मार्ग पर हुए भीषण हादसे में बाइक सवार दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, बाइक को टक्कर मारने वाली थार गाड़ी को गुस्साए लोगों ने आग के हवाले कर दिया है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतको के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
दहवा कुम्हेर निवासी हैं मृतक
पुलिस के अनुसार, शनिवार को नदबई जनुथर मार्ग पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ. लुहासा के पास एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी. इस बाइक पर दहवा कुम्हेर निवासी नटवर अपनी पत्नी औऱ दो बच्चों को लेकर ससुराल जा रहे थे.
ग्रामीणों ने थार गाड़ी को किया आग के हवाले
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे के बाद बाइक में आग लग गई और बाइक सवार दंपति की दो बच्चों के साथ जान चली गई. उधर हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और गुस्साए लोगों ने बाइक को टक्कर मारने वाली थार गाड़ी में भी आग लगा दी. जो पूरी तरह से जलकर राख हो गई.
सूचना पर आई दमकल गाड़ी ने थार गाड़ी में लगी आग को बुझाया. वहीं, पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढे़ं-
जैसलमेर बस हादसे में एक और व्यक्ति की मौत, जोधपुर के अस्पताल में तोड़ा दम; अब तक 23 की जा चुकी जान