Rajasthan Crime : भरतपुर में घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग, 7 माह की बच्ची की मौत 

Bharatpur Crime: भरतपुर में आपसी रंज‍िश में 15 से  20 लोगों ने बंटी गुर्जर के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायर‍िंग कर दी. 7 महीने की बच्‍ची क‍िट्टू और उसकी मां को गोली लग गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोली लगने के बाद क‍िट्टू को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

Bharatpur Crime: भरतपुर के कामा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग के मामले में घायल 7 माह की बच्ची क‍िट्टू की दर्दनाक मौत हो गई. घायल बच्ची की मां का जयपुर के SMS अस्पताल में उपचार जारी है. कामा थाना पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. परिजनों की ओर से अभी मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

आपसी रंज‍िश में चलाई गोली 

कामा सीओ धर्मराज चौधरी ने बताया कि कामा कस्बां स्थित तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित बडी परिक्रमा मार्ग पर आपसी रंजिश को लेकर 15 से 20 लोगों ने बंटी गुर्जर के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.जिसमें उसकी  एक सात माह की बच्ची किट्टू और पत्नी सोनिया गोली लगने से घायल हो गई. 

बच्‍ची की मां का जयपुर में चल रहा इलाज 

घायलों को कामा अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें भरतपुर के आरबीएम और वहां से जयपुर रेफर कर दिया. घायल बच्ची जयपुर के जेके लोन अस्पताल पहुंची तो बच्ची को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. साथ ही घायल बच्ची की मां का जयपुर के एस एम एस अस्पताल में उपचार जारी है.

पुल‍िस ह‍िरासत में लेकर कर रही पूछताछ  

घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है,  जिनसे घटना में बारे में पूछताछ की जा रही बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में जहरीली गैस लीक से अब तक 3 की मौत, 2 लोग ICU में भर्ती